जम्मू यूनिवर्सिटी का कुलपति कौन बना?
जम्मू यूनिवर्सिटी का कुलपति कौन बना?
प्रोफेसर के. एस. चंद्रशेखर को जम्मू कश्मीर के क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू (CLUJ)का कुलपति नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की ओर से की गई है. बता दें कि प्रोफेसर के. एस. चंद्रशेखर वर्तमान में केरल विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में प्रोफेसर और प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. वे पहले स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड लीगल स्टडीज, केरल विश्वविद्यालय के निदेशक रह चुके हैं. वह केरल विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टायम के बिजनेस मैनेजमेंट बोर्ड ऑफ स्टडीज के अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा, वे केरल सरकार के संस्थान, तिरुवनंतपुरम स्थित सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह तीन बार मैनेजमेंट स्टडीज के संकाय के डीन भी रहे हैं.
लिख चुके हैं कई किताबें
के. एस. चंद्रशेखर, कॉमनवेल्थ ओपन यूनिवर्सिटी (स्पेन और यूके) में विजिटिंग प्रोफेसर भी हैं. उन्होंने दस प्रमुख पुस्तकें लिखी हैं और विभिन्न प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में उनके 213 शोध लेख प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 259 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रजेंट किए हैं. वे 18 प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड के सदस्य हैं. शिक्षा के क्षेत में योगदान देने के लिए उन्हें 16 पुरस्कार दिए गए हैं. वर्तमान में, वह ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) और इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD), नई दिल्ली के राष्ट्रीय परिषद सदस्य भी हैं.
कितने साल पुरानी है ये यूनिवर्सिटी
जम्मू कश्मीर के क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू (CLUJ)को आमतौर पर जम्मू विश्वविद्यालय (JU) के नाम से जाना जाता है. इसकी स्थापना राज्य विधानसभा के अधिनियम के तहत वर्ष 1969 में किया गया था. इस तरह यह यूनिवर्सिटी 55 साल पुरानी है. यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार की संस्था नैक से A+ ग्रेड प्राप्त है. यह विश्वविद्यालय वर्तमान में त्रिकुटा पहाड़ियों की तलहटी में, तवी नदी के किनारे है. विश्वविद्यालय के कई परिसर हैं जिसमें भद्रवाह, किश्तवाड़, पुंछ, रियासी, रामनगर, कठुआ और धमपुर परिसर शामिल हैं.