ग्वालियर : ठेला माफिया ने चलाई गोलियां …पूरे शहर में सक्रिय ठेला माफिया !
- प्रापर्टी डीलर और उसका दोस्त घायल
- मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है
- पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है
ग्वालियर। सरकारी जमीन पर मांस का ठेला लगाने से रोकना एक प्रापर्टी डीलर और उसके दोस्त को भारी पड़ गया। ठेले वाले से रुपये लेकर यहां ठेला लगवाने वाले ठेला माफिया ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। एक गोली प्रापर्टी डीलर और दूसरी गोली उसके दोस्त को लगी। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश चल रही है।
उसने रोकने का प्रयास किया, इस पर शुभम को भी गोली मार दी। शुभम के हाथ और कमर में दो गोलियां लगी। आरोपित यहां से भाग गए। घायलों को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया। सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है।
पूरे शहर में सक्रिय ठेला माफिया, ब्याज पर पैसा देकर ठेला लगवाते हैं, कार्रवाई हो तो धरना दिलाते हैं
पूरे शहर में ठेला माफिया सक्रिय है। यह ठेला माफिया मोटे ब्याज पर ठेले, गुमटी, फड़ वालों को पैसा उधार देते हैं। सामान खरीदने के लिए पैसा देते हैं। प्रतिदिन 10 से 40 प्रतिशत तक का ब्याज वसूलते हैं। सरकारी जगहों पर ठेले लगवाते हैं। जब इन पर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है तो धरना दिलाने से लेकर विरोध करने की पूरी रणनीति यही तैयार करते हैं।