‘घूसखोर अधिकारी करा लें ट्रांसफर’ ?
‘घूसखोर अधिकारी करा लें ट्रांसफर’
मंत्री राव नरबीर सिंह की खुली चेतावनी, बोले- अपने आकाओं से बात कर लो
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय में बैठक की। बैठक में उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता, जीएमडीए के एक कार्यकारी अभियंता और एक उच्च अधिकारी से स्पष्ट कहा कि वह अपना तबादला करा लें।

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार राव नरबीर सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय में बैठक की। इस मौके पर सख्त तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि जिले में दस साल से जमे अधिकारियों की खैर नहीं है। पैसे लेकर काम करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे अधिकारी अपने आकाओं से बात कर लें और अपना ट्रांसफर करा लें। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता, जीएमडीए के एक कार्यकारी अभियंता और एक उच्च अधिकारी से स्पष्ट कहा कि वह अपना तबादला करा लें।
मंत्री ने बैठक में शहर के विकास कार्याें पर चर्चा की और लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा। उन्होंने सफाई समेत, सड़क समेत कार्याें में लापरवाही पर अधिकारियों की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी पैसे लेकर काम करेगा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। ऐसे अधिकारी या कर्मचारी को जेल भेजा जाएगा।
आज के बाद किसी की भी यह शिकायत आ गई कि उसने काम के पैसे लिए गए हैं तो ठीक नहीं होगा। दिवाली तक का टाइम है। सभी अपने आकाओं से बात कर लें, चाहे वह कोई भी हो, उसे बचाने वाला नहीं मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि या तो मंत्री नरबीर रहेगा या भ्रष्ट अधिकारी रहेंगे। जो लोग गुरुग्राम में लूट के लिए आए हुए हैं, वे चले जाएं। कैबिनेट मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
शनिवार को चंडीगढ़ से लौटे राव नरबीर सिंह का शनिवार सुबह अग्रवाल धर्मशाला के पास समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह खुले वाहन में सवार होकर समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में अग्रवाल धर्मशाला से मोर चौक से होते हुए अपने आवास सिविल लाइंस पर पहुंचे। इस दौरान कई जगहों पर जेसीबी पर खड़े होकर समर्थकों ने फूल बरसाएं। मंत्री ने आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीस साल भाजपा की सरकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि वह 2014 से 2019 तक मंत्री रह चुके हैं। उन्हें सब पता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई अधिकारी पैसा मांगे तो तुरंत सूचना दें। ऐसे अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
मंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस ने रूट से रेहड़ी पटरी वालों को हटा दिया था। वहीं, कुछ देर के लिए सिविल लाइंस रोड पर यातायात प्रभावित रहा। मंत्री के रोड पर भाषण देने से वाहनों को नेहरू स्टेडियम से होकर राजीव चौक भेजा गया।
गुरुग्राम स्वच्छ व सुंदर शहर प्राथमिकता
मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम स्वच्छ व सुंदर शहर बनाना मेरी प्राथमिकता है। शहर को स्वच्छ बनाना व पॉलीथिन-अतिक्रमण-जाम मुक्त शहर के एजेंडे पर हमें आगे बढ़ना होगा। राव नरबीर सिंह हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण करने के उपरांत पहली बार गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक लेने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल पहुंचे थे। डीसी निशांत कुमार यादव व सीपी विकास अरोड़ा ने उनका स्वागत किया। सिंह ने शहर के विकास को लेकर अपना विजन और एजेंडा रखते हुए कहा कि सभी अधिकारी दिवाली तक गुरुग्राम शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य करें। सडक़ों के निर्माण या मरम्मत से पहले ड्रेनेज सिस्टम की सफाई की जाए। उसके उपरांत फुटपाथ सही किए जाएं।
मंत्री ने कहा कि वो अधिकारी जिनके पास दो विभागों का चार्ज है वह दीवाली से पहले एक जगह का चार्ज छोड़ दें। ताकि गुरुग्राम में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा सके। अधिकारियों से कचरा एकत्रित करना, सीएंडडी वेस्ट के निस्तारण, शहर के प्रमुख सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण व सुंदरीकरण, विभिन्न क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम, अतिक्रमण, यातायात प्रबंधन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से जवाबतलबी भी की। कहा, घाटा टी पॉइंट से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 तक पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। हिल्टन रोड सेक्टर 50 से गोल्फ कोर्स रोड पर भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए अच्छा एक्शन प्लान तैयार करें।
कैबिनेट मंत्री ने बैठक में कहा कि स्वछता इंडेक्स में इंदौर व कोटा शहर अन्य शहरों के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है। गुुरुग्राम में भी ऐसी व्यवस्था लागू करने के लिए विकास का विजन रखने वाले अधिकारियों को इन शहरों का दौरा करवाया जाए। शहर के स्वच्छता इंडेक्स में बढ़ोतरी के लिए जिला प्रशासन व आमजन को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
राव नरबीर सिंह ने शहर में जारी अतिक्रमण मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि एनफोर्समेंट ड्राइव के उपरांत वही लोग पुन: उस स्थान पर अतिक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को निर्देश दिए कि निर्धारित स्थान पर एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: वहां कब्जा हुआ तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसएचओ जवाबदेह होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।