करहल उपचुनाव-2024…तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन !

करहल उपचुनाव-2024…तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन, अखिलेश यादव नामांकन कक्ष में साथ रहे मौजूद

मैनपुरी की करहल विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ नामांकन कक्ष में सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव मौजूद रहे। उनके साथ डिंपल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव भी मौजूद हैं।

सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने नामांकन करने ​​​​से पहले घर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। इसके बाद उनका काफिला मैनपुरी के लिए निकल गया। रास्ते में तेज प्रताप को रोक-रोक कर लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत और हौसला अफजाई की। सपा प्रत्याशी तेज प्रताप संसद के साथ सैफई परिवार के लोग मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने नामांकन के बाद की प्रेस वार्ता

जिस सरकार ने बीएलओ हटाए हो, सब अधिकारियों को हटाकर अपनी मनमर्जी के अधिकारी पोस्ट कर दिए हों। सीएम एक बार नहीं कई बार गए कई बार विकास का पैकेज भी दिया और जब इंटर्नल सर्वे कराया उन्होंने तो इंटर्नल सर्वे में बीजेपी हार रही थी। फिर सीएम ने बार-बार कार्यक्रम लगाया और फिर सर्वे कराया उसमें भी बीजेपी हार रही थी।

बहराइच हिंसा मुद्दे पर बोले- मैंने पहले भी कहा आपसे बीजेपी किसी न्याय नहीं दे सकते। जो न्याय नहीं दे सकता वो सम्मान भी नहीं कर सकता है। लोकतत्र की खूबसूरती यही है की अगर कोई विरोध कर रहा है नाराजागी है उसकी बात सुननी चाहिए। ये जो सत्ता की ताकत से मुकदमे लगाया है उन्हें जेल भेजा जा है। यही जनता उनका हिसाब किताब करेगी। अब सरकार के पास उतना समय नहीं है जितना था उनके पास। जितनी सरकार चल रही है उतना भी समय नहीं है। ये सरकार जाने वाले लोगों की है। जनता इनको इस चुनाव में हराकरके विदाई का रास्ता खोल देगी।

किसानों के लिए खाद की उपलब्धता पर बोले- कहीं भी खाद नहीं है। अभी मान लीजिए धान तैयार होने जा रहा है। क्या सरकार का इंतजाम है किसानों को सही कीमत दे देंगे। जिन लोगों ने कहा- हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। धान तैयार हो गया। क्या इंतजाम है धार खरीदने का।

ईवीएम पर बोले- जिस तरह टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है। और टेक्नोलॉजी कई बार आपको सूचनाएं मिलती है की टेक्नोलॉजी के माध्यम से घटना हुई है। आज ही अखबार में पढ़ा है की सबसे ज्यादा घटनाएं जो भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से हो रही हैं वो सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हो रही हैं। और एआई आने के बाद बहुत सी चीजे बदल रही हैं, जर्मनी जैसा देश जो विकसित है वो अपने यहां कहता है की अगर ईवीएम इस्तेमाल होगी वो अनकॉन्स्टीट्यूशनल होंगी। तो जब जर्मनी जैसा देश जो भारत से कई मामलों में बहुत आगे है वो देश ईवीएम के इस्तेमाल को अनकॉन्स्टीट्यूशनल कह रहा है तो सवाल खड़े होंगे उंगलियां खड़ी होंगी।

सब बटेंगे वाले बयान पर बोले- वो समाजवादियों को बता रहे हैं पीडिए परिवार को बता रहे हैं की सब एक हो जाओ।

दिल्ली में हुए धमाके पर बोले- आपको मैं याद दिलाना चाहता हूं की यूपी सीएम ने कहा थी विधानसभा में आरडीएक्स आ गया है। जब उसकी जांच हुई तो पता चला की वो खैनी वाला मसाला है था की वो कभी कभी लकड़ी में इस्तेमाल होता है। बम वाली बात आ रही है तो सरकार को सिक्योरिटी बढ़ानी चाहिए। अब कहां की सिक्योरिटी बढ़ाना चाहते है या डाराना चाहते हैं ये तो सरकार ही बता पाएगी।

सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ नामांकन कक्ष में सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ नामांकन कक्ष में सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव मौजूद रहे।

करहल विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा पेश किया

\सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए करहल विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा पेश किया है। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव को 2027 का सेमीफाइनल बताया है। तेज प्रताप ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की नीतियों को जनता समझ चुकी है।

बुलडोजर के नाम पर लोगों को डराने का काम किया

वहीं बहराइच में हुई घटना के बाद बुलडोजर कार्रवाई पर कोर्ट द्वारा स्टे दिए जाने को लेकर बोले कि प्रदेश सरकार द्वारा बुलडोजर के नाम पर लोगों को डराने का काम किया गया है। कोर्ट ने संज्ञान लिया है यह अच्छी बात है। 2027 में सरकार बनने के बाद सभी पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *