ड्रग तस्करी करते पकड़ी गईं पंजाब की पूर्व विधायक सत्कार कौर !
ड्रग तस्करी करते पकड़ी गईं पंजाब की पूर्व विधायक सत्कार कौर, पुलिसकर्मी पर चढ़ाई गाड़ी; हेरोइन और कैश बरामद
कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुईं थी
फिरोजपुर ग्रामीण से पूर्व विधायक सत्कार कौर को पुलिस ने ड्रग तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया. साथ में उनका ड्राइवर भी था. जब दोनों ने पुलिस को देखा तो अपनी गाड़ी पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें थाने का एक अधिकारी घायल हो गया.
पंजाब में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. अब इसमें अपराधी नहीं माननीय भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. बड़ी खबर फिरोजपुर जिले से सामने आई है. यहां फिरोजपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके ड्राइवर वीरेंद्र कुमार को पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मौके से इनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जबकि घर से 28 ग्राम चूरा पोस्त और एक लाख 56 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई.
इस तरह पूर्व विधायक तक पहुंची पुलिस
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि मोहाली में हमारे SHO से एक ड्रग एडिक्ट मिला. उसने SHO को जानकारी दी कि उसे ड्रग बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा. उसने SHO को कुछ नंबर दिए. नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह नंबर फिरोजपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक सत्कार कौर का है. उसने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी दी थीं, जिससे लग रहा था कि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की बात चल रही है.
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि हमने अपने सोर्स को एक्टिव किया. सोर्स ने पूर्व विधायक सत्कार कौर के साथ ड्रग संबंधी एक डील कराई. पूर्व विधायक सत्कार कौर खुद डील करने पहुंचीं, लेकिन यहां हमारी टीम को देख पूर्व विधायक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की. इसमें एक अधिकारी को चोट लग गई. मौके से 100 ग्राम ड्रग की रिकवरी हुई.
घर से पैकेट में नकदी मिली
पूर्व विधायक सत्कार कौर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने खरड़ सन्नी एन्क्लेव स्थित उनके घर की तलाशी ली. पुलिस ने वहां से 28 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया. साथ ही एक लाख 56 हजार की नकदी भी मिली. ये पैसे छोटे-छोटे पैकेट में रखे गए थे. इसे देखकर साफ पता चल रहा था कि ये नशे का पैसा है, क्योंकि 1000 और 500 रुपए के पैकेट थे. कुछ सोना भी बरामद किया गया. फिलहाल पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके ड्राइवर के खिलाफ मोहाली के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के थाने में केस दर्ज किया गया है. सत्कार कौर 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं.
…………………………
पंजाब की पूर्व महिला MLA गिरफ्तार
हेरोइन तस्करी करते पकड़ीं, पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाई, कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुईं थी
पंजाब के फिरोजपुर रूरल से पूर्व विधायक सत्कार कौर और उसके ड्राइवर को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उनसे 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इस दौरान पूर्व विधायक के ड्राइवर ने पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे पुलिस मुलाजिम घायल हो गया। टीम ने मौके से क्रूज और BMW गाड़ी भी पकड़ी है। ये गिरफ्तारी बुधवार शाम करीब 5 बजे हुई।
IG सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पुलिस की जांच अभी चल रही है। मोहाली के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के थाने में केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक के घर पर रेड भी की गई। इस दौरान घर से 28 ग्राम चिट्टा और 1.56 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है।
सत्कार कौर 2022 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थी। करीब 2 साल पहले आय से अधिक संपत्ति के आरोप में सत्कार कौर के घर पर विजिलेंस ने रेड की थी। विजिलेंस ने पूर्व विधायक से 5 घंटे तक पूछताछ भी की थी।
ऐसे पूर्व विधायक तक पुलिस पहुंची
पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि वह नशे का आदी है। उसे एक औरत नशा बेचने के लिए मजबूर कर रही है। उसने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी दीं। जिसमें नशे की डील को लेकर बातचीत थी।
इसके बाद 2 मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया। इसमें 2 लोगों की भूमिका सामने आई। इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस को कहा कि वह ग्राहक बनकर उनसे नशा मंगवा सकता है। उसने पूर्व विधायक से डील तय की। इस पर पुलिस ने ट्रैप लगाया।
सप्लाई देने पहुंची थी सत्कार
बुधवार शाम को सत्कार ड्राइवर के साथ खरड़ के बूथ वाला चौक पर नशे की सप्लाई करने आई तो टीम ने उसे काबू किया। इस दौरान सत्कार के ड्राइवर ने पुलिस कर्मचारी के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। हालांकि, बाद में उन्हें काबू कर लिया गया।
घर से पैकेटों में मिला कैश
पूर्व विधायक को काबू करने के बाद पुलिस ने खरड़ में सन्नी एनक्लेव स्थित उनके घर की तलाशी ली। वहां पर 28 ग्राम चिट्टा और एक लाख 56 हजार कैश मिला। यह पैसे छोटे-छोटे पैकेटों में रखे हुए थे। कुछ गोल्ड भी बरामद हुआ है।
घर से मिली 4 गाड़ियां, नंबर प्लेट बरामद
IG सुखचैन सिंह ने बताया कि घर पर 4 वाहन घर मिले हैं। एक फॉर्च्यूनर कार, वरना, BMW और एक अन्य शामिल है। तीन गाड़ियों के नंबर हरियाणा व दिल्ली के थे। वहीं पांच नंबर प्लेट बरामद हुई हैं, जो कि इन गाड़ियों से अलग हैं। इससे साफ है कि वह नशे के कारोबार में शामिल हैं। पुलिस की सर्च जारी है।