85-85-85… कांग्रेस-शरद पवार और उद्धव गुट में बनी सहमति !
85-85-85… कांग्रेस-शरद पवार और उद्धव गुट में बनी सहमति, 33 सीटों पर सस्पेंस
Maharashtra Election: महाविकास अघाड़ी में बुधवार को सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. कांग्रेस, शिवसेना ‘उद्धव गुट’ और एनसीपी ‘शरद पवार’ के बीच 85-85-85 का फॉर्मूला तय हुआ है. नाना पटोले ने कहा है कि हम समाजवादी पार्टी समेत गठबंधन के अन्य दलों से बातचीत करेंगे. कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) ने 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के आने के बाद महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के मुखिया नाना पटोले ने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व में तीनों दलों (कांग्रेस, शिवसेना ‘उद्धव गुट’, एनसीपी ‘शरद पवार’) की मीटिंग हुई. तीनों दलों के बीच 85-85-85 का फॉर्मूला तय हुआ है. 18 सीटों पर हम अपने अन्य सहयोगी दलों के बारे में विचार करेंगे. हम चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.
MVA की गणित पर अनिल देसाई का जवाब
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि 85-85-85 के फॉर्मूले के हिसाब से तीनों दलों के बीच 270 सीटों का बंटवारा हुआ है. इस पर टीवी9 ने सांसद अनिल देसाई से सवाल किया कि इस फॉर्मूले के हिसाब से 255 सीटें ही हुई तो 33 सीटों पर विवाद अब भी कायम है? इस पर उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है.
आदित्य ठाकरे को वर्ली से टिकट
विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को वर्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वरुण सरदेसाई को बांद्रा (पूर्व) सीट से उम्मीदवार बनाया है. शिवसेना (यूबीटी) ने अपने अधिकांश विधायकों को रिपीट किया है, जो 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव के साथ बने रहे.
शिंदे के सामने केदार दिघे को टिकट
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने ठाणे की कोपरी-पंचपाखड़ी सीट से केदार दिघे को मैदान में उतारा है. यहां से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे चुनाव लड़ रहे हैं. केदार आनंद दिघे के रिश्तेदार हैं. आनंद दिघे को शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है. राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.