नोएडा में कोई प्रदूषण करता दिखे तो करे 9717080605 वॉट्सऐप ?

नोएडा में कोई प्रदूषण करता दिखे तो करे 9717080605 वॉट्सऐप:फोटो खींचकर डालने पर होगा तुरंत एक्शन, ICCC से होगी निगरानी

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर-9717080605 है। इस हेल्पलाइन पर कोई भी शख्स ग्रेप नियमों का उल्लंघन दिखने पर फोटो खींचकर भेज सकते हैं।इस पर शिकायत मिलते ही प्राधिकरण कार्रवाई करेगा।

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि शहर की हवा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने यह नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से करवाई जाएगी। आम नागरिकों को अगर कहीं पर कूड़ा जलता हुआ दिखता है या धूल उड़ती दिखती है तो उसकी फोटो भेज सकते हैं।

इसी तरह ग्रेप-4 के तहत निर्माण कार्य रोकने समेत अन्य कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसका उल्लंघन मिलने की फोटो खींचकर भी आम नागरिक इस हेल्पलाइन पर भेज सकते हैं। महाप्रबंधक ने लोगों से अपील की है कि फोटो के साथ लोकेशन भी बताएं ताकि टीम पहुंचने में सुविधा हो। उन्होंने बताया कि शहर की प्रमुख सड़कों पर वाटर स्प्रिंकलर, टैंकर, एंटी स्मॉग गन के जरिए पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *