फुटपाथ पर सजी चौपाटी, यहीं अवैध पार्किंग, कहां चलें पैदल ?

फुटपाथ पर सजी चौपाटी, यहीं अवैध पार्किंग, कहां चलें पैदल

Ye Footpath Hamara Hai: उपनगर ग्वालियर…यहां के बाजारों से फुटपाथ गायब हो चुका है। कहीं चौपाटी सज गई है तो कहीं सब्जी मंडी फुटपाथ परहीलगरहीहै।

Ye Footpath Hamara Hai: ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर…यहां के बाजारों से फुटपाथ गायब हो चुका है। कहीं चौपाटी सज गई है तो कहीं सब्जी मंडी फुटपाथ पर ही लग रही है। जगह-जगह अवैध रूप से पार्किंग हो रही है, लेकिन आम लोगों के लिए यहां पैर रखने तक की जगह नहीं है। न तो कहीं ट्रैफिक पुलिस नजर आती है न नगर निगम का मदाखलत अमला। इससे साफ है- कहीं न कहीं जिम्मेदारों के इशारे पर ही फुटपाथ कब्जा लिया गया है। यहां आम लोगों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर कब्जे के लिए सिर्फ ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ही जिम्मेदार नहीं हैं। यह पूरा इलाका प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा में आता है। यहां जब भी फुटपाथ से कब्जा या सड़क पर कारोबार करने वालों को हटाने के लिए सख्ती हुई तो लोग ऊर्जा मंत्री के पास पहुंचते हैं, इसके बाद कार्रवाई ठंडी पड़ जाती है।

तानसेन रोड: दोपहर 12.32 बजे

तानसेन रोड पर करीब 10 फीट चौड़ा फुटपाथ बना हुआ है। यहां फुटपाथ पर चौपाटी सजी है, जगह-जगह चाट, फास्ट फूड के ठेले स्टाल लगे हैं। यहां मिल्क पार्लर से लेकर अन्य सामान बेचने वालों की गुमटियां के साथ सब्जी और फल के ठेले लगे हुए थे। जिन लोगों की दुकान सड़क के बाईं तरफ बनी हैं, उन लोगों ने फुटपाथ को ही पार्किंग जोन बना दिया है। यहां गाड़ियां खड़ी हो रही है। पूरी सड़क पर फुटपाथ पर कब्जा हो गया है।

हजीरा चौराहे से किलागेट रोड: दोपहर 1.05 बजे

हजीरा चौराहे से किलागेट रोड तक दुकानों के बाहर बने फुटपाथ पर कब्जा हो गया है। यहां दुकानदारों ने अपना सामान रख रखा है। कई जगह दुकानदारों ने अपनी गाड़ियां रखी है। फुटपाथ के बाद हाथ ठेले खड़े हो रहे हैं। दुकानदारों ने यहां बोर्ड रखे हुए हैं। जगह-जगह फुटपाथ के बाद सवारी वाहन खड़े हो रहे हैं। यहां सड़क पर पैदल चलने के लिए जगह ही नहीं बची है।

जिम्मेदारों की स्थिति

ट्रैफिक पुलिस: तानसेन रोड से लेकर हजीरा चौराहा और किलागेट रोड। यहां पूरे मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही तक नजर नहीं आया।

नगर निगम: नगर निगम के मदाखलत अमले की गाड़ी पूरे रास्ते पर नजर नहीं आई।

एक दिन कार्रवाई, फिर वही हालात

हजीरा चौराहे से किलागेट रोड तक ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के मदाखलत अमले ने करीब 10 दिन पहले यहां दो दिन अनाउंसमेंट कराया, इसके बाद कार्रवाई की, लेकिन फिर वही हालात हो गए। यहां एएसपी ने खुद खड़े होकर कार्रवाई करवाई थी। जब तक वह रहे, तभी तक कार्रवाई हुई।

यह हैं जिम्मेदार

विक्रम कनपुरिया- डीएसपी ट्रैफिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *