हादसों से सबक:मेले में इस बार हर झूले के बीच रखी जाएगी 20 फीट की दूरी

हादसों से सबक:मेले में इस बार हर झूले के बीच रखी जाएगी 20 फीट की दूरी

अफसरों का प्रस्ताव, सड़क पर न बैठे कोई फुटपाथी न खड़ा हो ठेला

बार-बार हादसे और अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इस बार ग्वालियर व्यापार मेले के झूला सेक्टर में नई व्यवस्था शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन ने इस सेक्टर में हर झूले के बीच 20 फीट की खाली जगह छोड़ने की व्यवस्था बनाई है। उसी के अनुसार मेले में इस बार झूले लगाए जाएंगे।

साथ ही झूले शुरू होने से पहले उनकी तकनीकी व अन्य जांच कराई जाएगी। ताकि, उनमें कोई कमी हो तो उसे चालू होने से पहले पूरा कराया जा सके। हालांकि, इस व्यवस्था के लिए झूला सेक्टर में पहले से अधिक जगह की जरुरत पड़ेगी। इसलिए शिल्प बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते की दुकानों तक झूला सेक्टर का विस्तार किया जा रहा है।

पिछले वर्ष मेले में झूले से एक महिला गिरकर घायल हो गई थी। जिसके बाद जांच में खुलासा हुआ था कि झूला संचालन में बड़े स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। इसके बाद जिला प्रशासन ने सुधार के लिए सुझाव तैयार किए थे।

जिला प्रशासन की कमेटी के सुझाव

  • झूलों के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाए, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में उनके चारों तरफ राहत दल एवं लोगों का मूवमेंट हो सके।
  • झूला संचालक से हर वर्ष शपथ पत्र लिया जाए। जिसमें संचालक यह लिखकर देगा कि यदि कोई हादसा या गड़बड़ी होती है तो वह उसके लिए जिम्मेदार होगा।
  • झूला सेक्टर में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। यहां किसी भी आपदा की स्थिति में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि पहुंचाने के लिए बेरीकेड्स या रेलिंग से रास्ता व्यवस्थित किया जाए।
  • झूला सेक्टर में बिजली तारों का बहुत उपयोग किया जाता है। । इन तारों को लेकर कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।
  • उक्त बिंदु एसडीएम अशोक चौहान ने अपनी रिपोर्ट में पिछले वर्ष दिए थे।)

रेलिंग के लिए नहीं छोड़ी जाती जगह​

  • हर झूले के चारों तरफ कम से कम 10-10 फीट जगह खाली छोड़ी जानी चाहिए। लेकिन संचालक ज्यादा झूले लगाने के चक्कर में झूलों के बीच 2 फीट जगह भी नहीं छोड़ते। यहां तक कि झूला संचालकों ने बीच में रेलिंग भी कॉमन ही लगाते हैं। ऐसी स्थिति में कोई भी घटना होने पर राहत दल को जगह नहीं मिल पाती।
  • झूला सेक्टर में हर वक्त भीड़ रहती ही है। यहां आपात स्थिति में एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाने के ​लिए रास्ता नहीं बचता है।

इधर… तैयारियों का हाल-न मेंटेनेंस शुरू न डेरे हटाए

व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू किए जाने की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन अ तक इसके लिए जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू नहीं हो सकी हैं। न तो दुकानों का मेंटेनेंस शुरू हुआ है न ही सड़कों का मेंटेनेंस। इसके अलावा मेला परिसर में अवैघ रूप से डेरा डालकर रह रहे परिवारों को भी अब तक नहीं हटाया गया है।

जबकि पिछले सप्ताह संभागीय आयुक्त एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष मनोज खत्री ने निरीक्षण के दौरान मेला सचिव को इन व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए थे।

झूलों संचालकों को बताए मापदंड

^झूला सेक्टर में होने वाले हादसों के बाद झूलों के बीच दूरी रखने का सुझाव दिया गया था। जिसके अनुसार इस वर्ष से हर झूले के बीच 20-20 फीट की दूरी अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही सुरक्षा मापदंड से जुड़े सर्टिफिकेट देकर ही झूलों का संचालन करने के लिए कहा है। –अशोक सिंह चौहान, एसडीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *