Uttrakhand Assembly Election 2022: पुरोला विधानसभा सीट पर कांग्रेस-भाजपा के बीच टक्कर, जानिए यहां का चुनावी समीकरण

पुरोला सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई रहती है. इस सीट पर चार चुनावों में अब तक दो बार भाजपा ने जीत दर्ज की है

देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इनमें उत्तराखंड राज्य भी शामिल है. उत्तराखंड तीर्थ और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों में से 56 पर प्रचंड जीत दर्ज की थी. यह अब तक की सबसे बड़ी जीत थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थी.

पुरोला विधानसभा सीट पर एक नजर

उत्तराखंड की पुरोला विधानसभा सीट (Purola Assembly Seat) उत्तरकाशी जिले में पड़ती है. यह पहाड़ी पर स्थित एक शहर है, जहां पर हिंदी और गढ़वाली भाषा बोली जाती है. यह विधानसभा सीट टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार जुवाथा विधायक चुने गए थे.

इस सीट पर हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम

साल 2000 में उत्तराखंड के गठन के बाद 2002 में यहां पहली बार विधानसभा के चुनाव कराए गए थे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मालचंद विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार शांति देवी को हराया था.

2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेश जुवाथा विधायक चुने गए. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मालचंद को हराया था.

2012 के विधानसभा चुनाव में मालचंद ने दोबारा भारतीय जनता पार्टी जॉइन की और विधायक चुने गए. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के मालचंद को 18,098 वोट मिला था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार को 14,266 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के राजेश जुवाथा थे, जिन्हें 10,804 वोट मिला था, जबकि चौथे नंबर पर बसपा के किशनलाल थे, जिन्हें 1,659 वोट मिला था.

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 39.75 प्रतिशत था. निर्दलीय उम्मीदवार का वोट शेयर 31.33 प्रतिशत, कांग्रेस का वोट शेयर 23.73 प्रतिशत और बसपा का वोट शेयर 3.64 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार विधायक चुने गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मालचंद को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राजकुमार सिंह को 17,798 वोट मिला था, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मालचंद को 16,785 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार दुर्गेश्वर लाल थे, जिन्हें 13,508 वोट मिला था, जबकि बसपा के रामलाल को 679 वोट मिला था.

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Purola Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 36.94 प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 34.42 प्रतिशत, निर्दलीय उम्मीदवार का वोट शेयर 27.7 प्रतिशत और बसपा का वोट शेयर 1.39 प्रतिशत था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *