15 तस्वीरों में आखिरी चरण का प्रचार ….. पूर्वांचल में उमड़ा जनसैलाब किसे दिलाएगा जीत, मोदीमय काशी, अखिलेश-प्रियंका और मायावती भी खूब गरजीं

यूपी में आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन यानी शनिवार को राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर विपक्ष के नेताओं तक ने खूब रैलियां और जनसभाएं की। रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के जरिए राजनीतिक हस्तियां लोगों से वोट मांगते नजर आईं। हर पार्टी की रैली और रोड शो में उमड़ रही भीड़ ने चुनावी पंडितों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरी ये जनसैलाब किसे जीत दिलाएगा?
तस्वीरों में देखिए सातवें चरण के लिए किस पार्टी ने कैसे प्रचार किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार अभियान थमने से पहले दो दिन तक अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही रहे। इस दौरान पीएम ने जनसभा और रोड शो किया। पीएम के दो दिवसीय प्रवास के दौरान उनके आठों विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी आखिरी चरण की 54 सीटों के लिए पूरी ताकत लगा दी। गठबंधन के नेताओं के साथ अखिलेश ने पूरे पूर्वांचल में खूब रैलियां कीं। हर विधानसभा क्षेत्र में उनकी रैली का आयोजन हुआ। हर रैली में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली।

मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी थी। जिधर नजर जा रही थी, लोगों के सिर ही नजर आए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जौनपुर में रोड शो किया। इस दौरान कई किलोमीटर दूर तक लोगों का हुजूम देखने को मिला। प्रियंका ने भी पूर्वांचल में पूरी ताकत के साथ प्रचार किया।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया में भले ही बसपा को लेकर ज्यादा चर्चा न हुई हो, लेकिन बसपा की रैलियों में उमड़ रहे लोगों के हुजूम ने विपक्ष को परेशान कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के कई जिलों में रैली की। वाराणसी में रोड शो के बाद उन्होंने ग्रामीण इलाके में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

8 of 15
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की रैलियों में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। कोई छतों से उनके भाषण को सुनता दिखाई दिया तो कोई बांस के खंभे पर नजर आया।

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भी खूब रैलियां कीं। सतीश मिश्र की रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दी।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्वांचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां कीं। इसमें लोगों की बड़ी भीड़ दिखाई दी।

अपने दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी का प्रसिद्ध पान भी खाया। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैलियों में बड़ी संख्या में महिलाएं दिखाई दीं। अपनी रैली में प्रियंका ने कहा कि अब वह यूपी के लोगों का साथ नहीं छोड़ने वाली। बोलीं, ‘मैंने तो निर्णय ले लिया है, मैं आपका साथ नहीं छोडूंगी। इस चुनाव में चाहे जो नतीजे आए। चाहे आप कोई निर्णय लें। जब तक आपके इस प्रदेश में, जब तक इस उत्तर प्रदेश में… मेरे पूर्वजों की धरती है ये। मेरे पूर्वजों का खून मिला हुआ है इस धरती में। जब तक इस जमीन से एक सही, एक नई और एक सच्ची राजनीति उभरकर नहीं आएगी तब तक मैं आपके साथ संघर्ष करती रहूंगी। आपके लिए लड़ती रहूंगी। आपके प्रदेश के लिए लड़ती रहूंगी। मुझे कोई नहीं रोक पाएगा। अब दो दिन बाद आप निर्णय लीजिए आपको क्या चाहिए।’

आजमगढ़ में भी आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूरी ताकत झोंक दी। अखिलेश आजमगढ़ के सांसद भी हैं।

आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में भी बड़ी भीड़ दिखाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों में बुल्डोजर भी दिखे। इन बुल्डोजर पर लोग खड़े होकर सीएम योगी का अभिवादन करते नजर आए।