UP Election 2022 चौथे चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 23 फरवरी को होगी वोटिंग

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएंगे। 23 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग डाली जाएगी। जिन 9 जिलों में वोेट डाले जाएंगे वो हैं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा।

लखनऊ   गन्ने की मिठास, किसानों का गुस्सा, धुव्रीकरण की लहर और यादवलैंड से होते हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार आज सोमवार शाम थम जाएंगे। इस चरण में जहां तराई इलाके की गन्ने बेल्ट के चार जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई शामिल हैं तो हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव, फतेहपुर, बांदा में भी वोट पड़ेंगे। देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की मुखिया की संसदीय सीट रायबरेली की सभी विधानसभा सीटों की वोटिंग सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। तो यूपी का सत्ता केंद्र राजधानी लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों की वोटिंग ने सबकी सांस रोक रखी है। चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। वहीं सातवें चरण के नामांकन पत्रों की जांच में के बाद अब 652 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज अंतिम तिथि है। आज के बाद से ही तस्वीर साफ होगी कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। गौरतलब है कि अंतिम चरण में मतदान 7 मार्च को होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि, चौथे चरण के लिए 21 फरवरी को शाम 6 बजे के बाद प्रचार पर रोक लग जाएगी। इस चरण में 2.13 लाख मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
चौथे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रहे कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा व रविदास मल्होत्रा मुख्य हैं। इसके अलावा हरदोई से चुनाव लड़ रहे विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और रायबरेली में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आईं अदिति सिंह भी शामिल हैं।
चौथे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग
पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मिश्रिख (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, सांडी, बिलग्राम- मल्लावां, हरदोई, गोपामऊ (सु), संडीला, बालामऊ, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सु), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरावां (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा।

सबसे ज्यादा सुरक्षित सीटें

पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी
फ्लैश बैक चुनाव 2017
 भाजपा-51
 अपना दल एस-01
– सपा-04
– कांग्रेस-02
– बसपा-02 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *