रीवा : निजी स्कूलों की मनमानी पर होगी कड़ी कार्रवाई !

रीवा में निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। संचालकों की मनमानी और अधिक फीस की वसूली पर कलेक्टर ने मंगलवार शाम एक बैठक की। कलेक्टर ने निर्धारित मापदंड से अधिक फीस की वसूली पर तत्काल 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए हैं। बताया गया कि अक्सर बच्चों के अभिभावकों के द्वारा मनमानी फीस वसूली की शिकायत बच्चों से की जाती है।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि निजी स्कूलों की फीस और प्रवेश के विषय में तीन दिन में निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी
फीस बढ़ाने के मामले में अगर कोई स्कूल संचालक शासन के निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उस पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। टीम इस पर कड़ी निगरानी रखेगी। जहां शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों के अभिभावकों की सुविधा और जिले में शिक्षा के स्तर को लगातार सुधारने के नजरिए से ये फैसला किया गया है। जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।
