अमेरिका में अगले महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। अंतिम दिनों में दो अरबपतियों की एंट्री होने से चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। जहां एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप को दिग्गज अरबपति एलन मस्क समर्थन कर रहे हैं। वहीं, अब माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमन ने कमला हैरिस को अपना समर्थन और वित्तीय ताकत दी है।
एक बयान में, गेट्स ने हैरिस का समर्थन करने और ट्रंप का मुकाबला करने के अपने फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘मेरे पास राजनीतिक स्पेक्ट्रम के नेताओं के साथ काम करने का एक लंबा इतिहास है, लेकिन यह चुनाव अलग है, जिसका अमेरिकियों और दुनिया के सबसे कमजोर लोगों के लिए असाधारण महत्व है।’
बिल गेट्स ने फ्यूचर फॉरवर्ड यूएसए एक्शन में 50 मिलियन डॉलर का दान दिया है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है और कमला हैरिस के राष्ट्रपति अभियान का समर्थन कर रहा है।
हैरिस के लिए जेमी डिमन का समर्थन चौंका रहा
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए जेमी डिमन का समर्थन भी आश्चर्यजनक है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में कर कटौती जैसे कुछ आर्थिक मुद्दों के लिए ट्रंप को सही ठहराया था। हालांकि, ट्रंप ने उनके समर्थन को गलत तरीके से प्रस्तुत किया, जिसके बाद जेमी डिमन ने स्पष्ट किया कि वह किसी को भी समर्थन नहीं दे रहे हैं। एक प्रवक्ता के माध्यम से डिमन ने अपने स्पष्टीकरण में कहा, ‘मैं इस समय किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं। मैं अपना अधिक समय नीति पर खर्च कर रहा हूं। क्योंकि हमें जिस नीति की आवश्यकता है वह वास्तव में दुनिया, विदेश नीति और घरेलू स्तर पर दोनों की मदद कर सकती है?’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेमी डिमन ने अपने दोस्तों को निजी तौर पर बताया है कि वह कमला हैरिस का समर्थन करते हैं।
गेट्स के बच्चों ने हैरिस अभियान में पैसा लगाने के लिए किया प्रोत्साहित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जाता है कि गेट्स को उनके बच्चे रोरी और फोबे गेट्स ने हैरिस अभियान में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया था। वह दोनों प्रत्यक्ष डेमोक्रेट समर्थक हैं। बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने भी हैरिस के अभियान में योगदान दिया है, जिन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के बाद से 1 बिलियन डॉलर की भारी राशि जुटाई है, जो ट्रंप द्वारा जुटाई गई राशि से कहीं अधिक है।
इसके अलावा, कमला हैरिस का समर्थन करने वाले अन्य अरबपतियों में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स, स्टीवन स्पीलबर्ग, रीड हेस्टिंग्स, और माइकल मोरिट्ज़ शामिल हैं।