‘बिरयानी’ बांटने वाले बयान पर सीएम योगी को EC का नोटिस

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को उनके ‘बिरयानी’ बयान के लिए नोटिस जारी किया है. आयोग ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है. इसके तहत नोटिस जारी करते हुए उनसे शुक्रवार शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान करावल नगर में कहा था, ‘केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं.

शाहीन बाग को लेकर की थी टिप्पणी
शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ करीब 2 महीने से चल रहे प्रदर्शन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी और दूसरे विरोधी दलों पर तीखे हमले बोले थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि जो लोग कश्मीर में आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, वे शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे हैं और ‘आजादी’ के नारे लगा रहे हैं. योगी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार लोगों को साफ पानी नहीं उपलब्ध करा पा रही है लेकिन शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को ‘बिरयानी बांट रही’ है.

भारत को बांटने का लगाया आरोप
पूर्वी दिल्ली में करावल नगर चौक पर रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रदर्शनकारियों के पूर्वजों ने भारत को बांटा, इसलिए उन्हें इस उभरते ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ से दिक्कत है. उन्होंने यह भी कहा था कि जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं आतंकवादी बिरयानी नहीं गोली खा रहे हैं.

EC ने जारी किया नोटिस
इसके पहले प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर पर भी चुनाव आयोग कार्रवाई कर चुका है. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर दो बार चुनाव प्रचार पर रोक लग चुकी है. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी नोटिस दिया गया था. योगी आदित्यनाथ भाजपा के तीसरे बड़े नेता हैं, जिनके खिलाफ EC ने नोटिस जारी किया है. आम आदमी पार्टी में भी अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह आचार संहिता के उल्लंघन में फंस चुके हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम चुका है. 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *