झारखंड शराब घोटाला…. IAS अधिकारी समेत कई लोगों के ठिकानों पर रेड ?

झारखंड शराब घोटाला: विधानसभा चुनाव के दौरान ED की छापेमारी, IAS अधिकारी समेत कई लोगों के ठिकानों पर रेड

झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में राज्य में चुनावी माहौल के बीच मंगलवार को राजधानी रांची में ED ने छापेमारी की. ईडी ने शराब घोटाले के मामले में एक्शन लेते हुए सीनियर IAS अधिकारी विनय चौबे समेत कई लोगों के ठिकानों पर रेड की, जिस मामले में ईडी ने एक्शन लिया. वह साल 2019 से साल 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में हुआ था, जिसकी वह जांच कर रही है.

झारखंड शराब घोटाला: विधानसभा चुनाव के दौरान ED की छापेमारी, IAS अधिकारी समेत कई लोगों के ठिकानों पर रेड

ईडी एक्शन

झारखंड में चुनावी माहौल के बीच ईडी की कार्रवाई से उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रांची में IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत उनके कई अन्य करीबी रिश्तेदार के ठिकानों पर मगंलवार को ईडी ने छापेमारी की. उन पर आरोप है कि उन्होंने साजिश के तहत झारखंड की आबकारी नीति में फेरबदल की. इसके बाद राज्य में देशी और विदेशी शराब का टेंडर भी सिंडिकेट के लोगों को दिलवाया और झारखंड में बिना हिसाब की डूप्लीकेट होलोग्राम लगी देशी शराब की बिक्री की गई.

EOW ने किया था मामला दर्ज

इसके बाद छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर हुए करोड़ो रुपये के शराब घोटाले मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में EOW रायपुर ने राजधानी रांची के रहने वाले विकास सिंह के बयान के आधार पर पहले मामले की जांच की और फिर मामला दर्ज किया, जिस वक्त यह घोटाला किया गया था, उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे.

अब झारखंड में अगले महीने चुनाव हैं, जिसके लिए दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे, जिसके लिए सभी पार्टियों ने दांव खेलने शुरू कर दिए हैं और चुनाव प्रचार में भी सभी पार्टियों जुट गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *