पंजाब: अमृतसर में पकड़ी गई 105 किलो हेरोइन ?

पंजाब: पाकिस्तान से आई नशे की सबसे बड़ी खेप, पहली बार अमृतसर में पकड़ी गई 105 किलो हेरोइन

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से आई नशे की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. यह खेप पाकिस्तान में बैठे ड्रग्स तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर ने अपने साथियों के जरिए पहुंचाई है. पंजाब के डीजीपी का दावा है कि राज्य में पकड़ी गई यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है.

पंजाब: पाकिस्तान से आई नशे की सबसे बड़ी खेप, पहली बार अमृतसर में पकड़ी गई 105 किलो हेरोइन

पंजाब में पकड़ी गई ड्रग्स की खेप

पाकिस्तान बॉर्डर के जरिए नशे की बड़ी खेप पंजाब पहुंच चुकी है. पंजाब पुलिस ने इस खेप में से 105 किलो हेरोइन और 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस के अलावा 17 किलो डीएमआर बरामद की है. वहीं बाकी माल की बरामदगी के लिए पुलिस ने दबिश तेज कर दी है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक कैफीन एनहाइड्रस और डीएमआर का इस्तेमाल हेरोइन की मात्रा और तीव्रता को चार गुना बढ़ाने के लिए किया जाता है.उन्होंने दावा किया है कि इस खेप को भारत में सप्लाई करने के पीछे तुर्की-आधारित ड्रग्स तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर का हाथ हो सकता है.

कैफीन एनहाइड्रस और डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन भी बरामद

डीजीपी के मुताबिक इन दोनों ड्रग्स तस्करों की तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस और 17 किलो डेक्स्ट्रोमेथॉर्फ़न (डीएमआर) के अलावा कई अन्य प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद की गई हैं. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हेरोइन की मात्रा और तीव्रता को चार गुना तक बढ़ाने के लिए इन प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार इन दवाओं की मात्रा ज्यादा होने पर जान भी चली जाती है. डीजीपी के मुताबिक प्रदेश भर में नशे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम की कोशिश हो रही है.

इसके लिए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) को लगाया गया है. शनिवार को सीआई की अमृतसर यूनिट को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में बैठे नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर ने अपने साथियों के जरिए नशे की बड़ी खेप को बॉडर पार करा दिया है.इस इनपुट पर हरकत में आए सीआई की टीम ने लोकल पुलिस की मदद लेकर कोलोनी लेडी रोड, बाबा बकाला स्थित एक किराए के मकान में दबिश दी.

रूट चेन जांचने में जुटी पुलिस

डीएसपी सीआई अमृतसर बलबीर सिंह की निगरानी में हुई इस दबिश के दौरान दोनों आरोपियों नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को अरेस्ट किया गया. पुलिस ने इनकी फॉक्सवैगन वर्टस कार को भी जब्त किया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ के बाद नशे के इस खेप की रूट चेन जांचने में जुट गई है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि किस माध्यम से इतनी बड़ी खेप सीमा पार पहुंची और यहां से इस खेप को कहां सप्लाई किया जाना था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *