आखिर कब थमेगा ये सिलसिला?

आखिर कब थमेगा ये सिलसिला?: आज फिर 100 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, केंद्र की सख्ती का कोई असर नहीं
नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी विमानन कंपनियों को मिलने वाली बम की झूठी धमकियों के खतरे से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि हम उन अपराधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाएंगे, जो बम की झूठी धमकियां देते हैं।

सरकार और डीजीसीए की तमाम सख्ती और नियमों के बाद भी विमानों में बम की धमकियां लगातार मिल रही हैं। इस बीच एक बार फिर सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंगलवार को भी विभिन्न भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

सूत्रों ने दावा किया है कि मंगलवार को एयर इंडिया को करीब 36 उड़ानों और इंडिगो को करीब 35 उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं। वहीं विस्तारा की 32 उड़ानों में भी बम होने की धमकी मिली। बता दें कि बीते16 दिनों में 510 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि तकरीबन ये सभी जांच में फर्जी निकलीं। ज्यादातर सभी धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गईं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी ज्यादातर उड़ानों को बम की धमकी सोशल मीडिया पर मिली। धमकी मिलने पर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संबंधित अधिकारियों और विभागों को अलर्ट किया गया। नियामक प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षा संबंधी जांच पड़ताल की गई।

इस बीच, एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि तीन एयरलाइनों को उनके एक्स हैंडल पर बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा को सोमवार को धमकियां मिली थीं। हालांकि वे अफवाह निकली। एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने अक्तूबर में 14 एफआईआर दर्ज की हैं।

लगातार मिल रहीं फर्जी धमकियों के चलते कई विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ी है। कई के मार्ग बदलने पड़े और जांच पड़ताल में भी समय लगा। इससे उड़ानें प्रभावित हुईं और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही एयरलाइंस को भी नुकसान उठाना पड़ा है।

विमानन कंपनियों को लगातार बम की धमकियां मिलने पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से दायित्वों का पालन करने और सूचना तकनीकी (आईटी) नियमों के तहत सख्ती के साथ निर्धारित समयसीमा के भीतर गलत सूचना तक पहुंच को तुरंत हटाने या अक्षम करने के लिए कहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी विमानन कंपनियों को मिलने वाली बम की झूठी धमकियों के खतरे से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि हम उन अपराधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाएंगे, जो बम की झूठी धमकियां देते हैं।

इससे पहले शनिवार को विमानन कंपनियों को उनके विमानों को बम से उड़ाने की मिलने वाली फर्जी धमकियों की बढ़ती संख्या  को देखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत निर्धारित कठोर समयसीमा के भीतर गलत सूचना को तुरंत हटा दें या उस तक पहुंच को बाधित करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *