चरस में डूब रहा अमेरिका ?

उड़ता अमेरिका: हैरिस व ट्रंप दोनों कर रहे चरस पर रियायत की सियासत, सिंथेटिक ड्रग्स ने बढ़ाई चिंता
अमेरिका के संघीय कानून के मुताबिक चरस प्रतिबंधित है, लेकिन न्यूयॉर्क स्टेट समेत कई राज्यों में इसका इस्तेमाल वैध है। शराब के बाद चरस न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा उपभोग किया जाने वाला नशा है। अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस चरस को लेकर अपना चुनावी दांव खेल रहे है। 
न्यूयार्क की सड़कों पर जो चीजें जो बड़ी शिद्दत से अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं, वे गगनचुंबी इमारतें और रोशन बिलबोर्ड की चकाचौंध ही नहीं, बल्कि चरस के धुएं की तीखी गंध भी है। मैनहटन जैसे दुनिया के सबसे महंगे इलाके में भी किसी न किसी कोने से आता इसका धुआं सांसों को झनझना देता है। मानो, हवा में ही चरस घुली हो।

अमेरिका के संघीय कानून के मुताबिक चरस प्रतिबंधित है, लेकिन न्यूयॉर्क स्टेट समेत कई राज्यों में इसका इस्तेमाल वैध है। शराब के बाद चरस न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा उपभोग किया जाने वाला नशा है। इसके इस्तेमाल में उम्र की बंदिश भी टूट जाती है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर जैसे बेहद व्यस्त इलाके में मुस्तैद एनवायपीडी के जवान भी इस ओर कम ध्यान देते नजर आते हैं। चरस के व्यापक इस्तेमाल का ही दबाव है कि कमला हैरिस व डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी मुकाबले में भी चरस प्रतिबंधों में रियायत एक मुद्दा है।

दोनों ही उम्मीदवार इस पर लगे प्रतिबंधों में रियायत के हामी हैं। फर्क बस इतना है कि कमला हैरिस चरस को शिड्यूल-1 से निकालकर शिड्यूल-3 में डालने की पक्षधर हैं, ताकि इसके इस्तेमाल पर सजा को कम किया जा सके। हालांकि, कैलिफोर्निया में एटॉर्नी के तौर पर चरस इस्तेमाल करने वालों को सजा दिलाने में कमला के रिकॉर्ड को ट्रंप का खेमा भुनाता नजर आता है। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप चरस पर केंद्रीय कानून के प्रतिबंध का तो समर्थन करते हैं, लेकिन राज्यों के स्तर पर रियायतों की वकालत करते हैं। ट्रंप अपनी रैलियों में कह चुके हैं कि सीमित मात्रा में इसके इस्तेमाल पर रियायत होनी चाहिए।

10 में से तीन अमेरिकी कर चुके हैं चरस का इस्तेमाल
लोक स्वास्थ्य मामलों पर अमेरिका की सबसे ताकतवर संस्था सीडीसी के आंकड़े बताते हैं कि करीब 5.2 करोड़ लोगों, यानी देश की 19 प्रतिशत आबादी ने साल 2021 में कम से कम एक बार चरस का इस्तेमाल किया है। एक शोध के मुताबिक, 10 में से तीन अमेरिकी चरस का इस्तेमाल कर चुके हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता है कि 18 साल से कम उम्र में चरस फूंकने के कारण के बड़ी आबादी कैनाबिस डिसऑर्डर का शिकार हो रही है। अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति भी चरस के इस्तेमाल को लेकर आगाह करते रहे हैं।

सिंथेटिक ड्रग्स ने बढ़ाई चिंता
अमेरिका में सिंथेटिक ड्रग्स का किशोर उम्र में बढ़ता इस्तेमाल सरकार के लिए नई चिंता का सबब बनता जा रहा है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित आंकड़े बताते हैं कि साल 2010 से 2021 के बीच किशोर उम्र के युवाओं में ड्रग्स ओवरडोज से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ा है। फेटामाइन, हेरोइन समेत अन्य नशीली दवाओं तक पहुंच रोकना सरकार के लिए चुनौती है।

…………………………………….
चरस में डूब रहा अमेरिका, ट्रंप-कमला की सियासत जारी, क्यों सिंथेटिक ड्रग्स के मुद्दे पर बरती जा रही ढिलाई?

नई दिल्लीः दुनिया के सामने अमेरिका अपनी ताकत, पैसा और हाई-टेक हथियारों के दम पर अकड़ दिखाता है, मगर दुनिया का सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाला अमेरिका असल में चरस के धुएं में डूब रहा है। न्यूयॉर्क की सड़कों पर बड़ी-बड़ी इमारतों के अलावा चरस के तीखी गंध भी है। इसका धुआं आपको इस तरह चुभता है मानो नशा करने के लिए हवा ही काफी हो। कानूनी तौर पर तो इस पर प्रतिबंध है, लेकिन यह सिर्फ कागजों पर है। असल में चरस का धुआं अमेरिका के फेफड़ों का सड़ा रहा है।

राज्यों में वैध है चरस

अमेरिका के संघीय कानून के मुताबिक चरस पर प्रतिबंध है, लेकिन न्यूयॉर्क राज्य समेत कई राज्यों में इसका इस्तेमाल वैध है। शराब के बाद चरस न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा सेवन की जाने वाला नशा है। इसके इस्तेमाल में उम्र सीमा भी टूटती है। यहां तक ​​कि न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर जैसे बेहद व्यस्त इलाके में ड्यूटी पर तैनात एनवाईपीडी के जवान भी इसे नजरअंदाज करते हैं। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी मुकाबले में हशीश प्रतिबंधों में रियायत भी एक मुद्दा है।

दोनों ही उम्मीदवार इस पर लगे प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के पक्ष में हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि कमला हैरिस हशीश को शेड्यूल-1 से हटाकर शेड्यूल-3 में डालने के पक्ष में हैं, ताकि इसके इस्तेमाल पर सजा कम की जा सके। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप हशीश पर केंद्रीय कानून के प्रतिबंध का समर्थन करते हैं, लेकिन राज्य स्तर पर रियायत की वकालत करते हैं। ट्रंप अपनी रैलियों में कह चुके हैं कि सीमित मात्रा में इसके इस्तेमाल पर रियायत मिलनी चाहिए।

युवा हो रहे डिसऑर्डर का शिकार

सार्वजनिक स्वास्थ्य मामलों पर अमेरिका की सबसे शक्तिशाली संस्था सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि करीब 52 मिलियन लोगों यानी देश की 19 फीसदी आबादी ने साल 2021 में कम से कम एक बार हशीश का इस्तेमाल किया है। एक शोध के मुताबिक, 10 में से तीन अमेरिकियों ने हशीश का इस्तेमाल किया है। अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता है कि 18 साल से कम उम्र में हशीश पीने की वजह से एक बड़ी आबादी कैनाबिस डिसऑर्डर का शिकार हो रही है। अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति भी हशीश के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देते रहे हैं।

जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2010 से 2021 के बीच किशोरों में ड्रग ओवरडोज की वजह से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। फेटामाइन, हेरोइन और दूसरे ड्रग्स तक पहुंच को रोकना सरकार के लिए चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *