भिंड के कोर्ट परिसर में एसआई-वकील में झड़प ?
भिंड के कोर्ट परिसर में एसआई-वकील में झड़प …
वकील का आरोप- मुझ पर सर्विस पिस्टल तानी, SI ने कहा- समझौते के लिए प्रेशर बना रहे
भिंड न्यायालय परिसर में गुरुवार शाम एक मामले गवाही देने आए सब इंस्पेक्टर (SI) और एक वकील के बीच झड़प हो गई। वकील ने SI पर सर्विस पिस्टल तानने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। वहीं SI ने वकील पर धमकाने और बयान पलटने का आरोप लगाया। दोनों पक्ष एसपी से भी मिलने पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शासन बनाम रक्षपाल सिंह प्रकरण में गवाही देने के लिए एसआई रोहित गुप्ता भिंड आए थे, वे वर्तमान में ग्वालियर सीआईडी में पदस्थ हैं। एसआई गुप्ता पुलिस डायरी पढ़ने लगे और वकील रोहित अखिलेश भदौरिया ने इसका विरोध किया, इसे नियम के खिलाफ बताते हुए आपत्ति जताई। स्थिति तब बिगड़ी जब दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी समय दूसरे वकीलों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान SI और वकील एक दूसरे को धमकी देते हुए बातचीत कर रहे थे।
वकील का आरोप- SI ने पुलिस वालों के साथ आकर अभद्रता की
वकील भदौरिया का आरोप है कि SI ने धमकी दी। जब मैं न्यायालय परिसर से बाहर आया तो कुछ समय बाद, SI चार बंदूकधारी पुलिसकर्मियों के साथ पुनः आए और अभद्रता करने लगे। कहा कि गुप्ता ने अपनी सर्विस पिस्तौल निकालकर तानते हुए धमकाया।
इस घटना के बाद वकील भदौरिया ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष एसआई की शिकायत दर्ज कराई। सीजेएम ने तत्काल मामले की जांच का आदेश जारी किया है।
SI बोले- गवाही पलटने का दबाब बनाया
SI गुप्ता का कहना है कि वर्ष 2019 के प्रकरण में शासन बनाम रक्षपाल में फरियादी हूं। इस मामले में गवाही देने आया था। आरोपी पक्ष व उनके वकील ने न्यायालय में गवाही पलटने के लिए दबाव बनाया। धमकाया भी। उन्होंने जो आरोप मुझ पर लगाए हैं वो सब गलत हैं। आरोपी पक्ष व उनका वकील समझौते के लिए प्रेशर बना रहे हैं।
इस मामले में भिंड एसपी असित यादव का कहना है दोनों पक्षों को सुना है। किसी पक्ष ने शिकायती आवेदन नहीं दिया है।