MP: फैक्ट्री के खंडहर में ‘काला खेल’, 18000 नशे के इंजेक्शन जब्त…
MP: फैक्ट्री के खंडहर में ‘काला खेल’, 18000 नशे के इंजेक्शन जब्त… पुलिस ने डीलर को दबोचा
जबलपुर पुलिस ने 11 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी पिछले काफी समय से NDPS एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से नशीले इंजेक्शन को लेकर जानकारी शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अवैध शराब, गांजे और नशीले इंजेक्शन की सप्लाई हो रही है. वहीं जबलपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बीते कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी महेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने 11 लाख की कीमत के 18 हजार नशीले इंजेक्शन जब्त किये हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
जबलपुर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी महेश साहू व्हीकल फैक्ट्री के खंडहर हो चुके क्वार्टर में छुपा हुआ है. इस बात की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई. इसके बाद क्राइम ब्रांच और थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया.
पुलिस ने जब्त किए 11 लाख के नशीले इंजेक्शन
पुलिस को आरोपी के ठिकाने से चेकिंग के दौरान 9 कार्टूनों में 18 हजार बुप्रेनोरफिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन मिले, जो कि सरकार ने बैन कर रखे है. पकड़े गए इस माल की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए नशीली इंजेक्शन को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पहले कोतवाली पुलिस ने 29 जुलाई 2023 को गोपालबाग के तलाब के पास से राजू विश्वकर्मा को नशीले इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा था.
इससे पहले भी पुलिस ने की थी बड़ी कार्रवाईजिसके पास से पुलिस ने 200 नशीले इंजेक्शन जब्त किए थे. पूछताछ में राजू ने बताया था कि एम.एन. फार्मा मनी प्लाजा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी ने नशीले इंजैक्शन बेचने के लिए दिए थे. पुलिस ने इस मामले में नीरज परियानी को गिरफ्तार किया. नीरज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आनंद कालोनी के एक मकान में मैंने बेचने के लिए नशीले इंजेक्शन छुपकर रखे है.
पुलिस ने आरोपी पर घोषित किया था इनामजिसके बाद पुलिस ने नीरज की निशानदेही पर 38 लाख रुपये की कीमत के 62 हजार इंजेक्शन जब्त किये. इसी तरह के एक मामले में अब पुलिस ने आरोपी महेश साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 2500 रुपए का इनाम भी घोषित किया था.