Etawah का वर्मा फैमिली हत्याकांड …. सर्राफा कारोबारी ही निकला अपने परिवार का कातिल !

Etawah का वर्मा फैमिली हत्याकांड: सर्राफा कारोबारी ही निकला अपने परिवार का कातिल, बेटी ने मौत से पहले डाला था ये WhatsApp स्टेटस

Etawah Mass Murder Case: इटावा के लालपुरा में सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की संदिग्ध मौत पर बड़ा अपडेट सामने आया है. SSP की मानें तो सर्राफा कारोबारी ने ही अपने परिवार की हत्या की है. मौत से पहले का मुकेश की बेटी का WhatsApp स्टेटस भी सामने आया है. तो वहीं, मुकेश के साले ने भी पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है.

Etawah का वर्मा फैमिली हत्याकांड: सर्राफा कारोबारी ही निकला अपने परिवार का कातिल, बेटी ने मौत से पहले डाला था ये WhatsApp स्टेटस

इटावा हत्याकांड.

उत्तर प्रदेश का इटावा जिला… सोमवार का दिन था. पुलिस के डायल 112 नंबर पर यहां रहने वाले एक सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा (50) ने फोन किया. बोला- मेरी बीवी और तीन बच्चों ने सुसाइड कर लिया है. सब कुछ खत्म हो गया है और अब मैं भी जीना नहीं चाहता. इसलिए मैं भी मरने जा रहा हूं. फोन कॉल रखते ही पुलिस की एक टीम मुकेश के घर पहुंची. जबकि, एक टीम मुकेश को ढूंढने में जुट गई.

दूसरी तरफ, पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से मुकेश (Mukesh Verma) को भी गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ शुरू की गई. मुकेश बोला- मैं दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता हूं. मैं 8 से 10 दिन में घर आता-जाता रहता था. ये मेरी दूसरी शादी थी.

Etawah3

पहली बीवी की मौत

पहली बीवी की साल 2005 में कैंसर से मौत हो गई थी. फिर मैंने रेखा से दो साल बाद यानि 2007 में शादी की. भव्या मेरी पहली पत्नी की बेटी है. रेखा से शादी के बाद हमारे घर काव्या और अभिष्ट पैदा हुए. भव्या दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रही थी. वह दिवाली पर घर आई थी. छोटी बेटी काव्या 12वीं क्लास में पढ़ती थी.

मुकेश ने कहा- हम पांचों ने एक साथ सुसाइड करने का मन बनाया था, जिसमें उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई. लेकिन मैं बच गया. इसलिए मैं रेलवे स्टेशन जाकर सुसाइड करने वाला था.

मुकेश वर्मा ही कातिल

एसएसपी संजय कुमार ने बताया- हमने जांच में पाया कि मुकेश वर्मा ने ही अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों की जहरीला पदार्थ खिलाकर के हत्या (Etawah Mass Murder Case) की है. क्योंकि घटनास्थल से खून का कोई निशान बरामद नहीं हुआ है.

Etawah2

फॉरेंसिक टीम को वहां से नशे की दवाइयां भी बरामद हुई हैं. सर्राफा कारीगर मुकेश वर्मा की ओर से लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसको लेकर के पुलिस बारीकी से अवलोकन करने में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों की ओर से ऐसा कहा जा रहा है कि मुकेश वर्मा का घर सुबह 9 के आसपास से बंद था.

अनुमान ऐसा लगाया जा रहा है कि नींद की दवाई देकर के परिवार के एक साथ चार सदस्यों को मारने की घटना सुबह के समय घटित हुई है. लेकिन खुद मुकेश सोमवार देर शाम इटावा रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने के लिए पहुंचा. पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर चारों की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी.

रेखा के भाई ने दी जानकारी

दूसरी तरफ, रेखा के भाई की मानें तो उसकी भांजी काव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस लगाया था. लिखा था- ये सब लोग खत्म. स्टेटस में रेखा और बच्चों की तस्वीरें लगी थीं. यह देखकर परिवार के लोग परेशान हो गए. सभी को फोन करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी का नंबर नहीं लग रहा था. हमारी बहन और उनके बच्चों की हत्या शायद जमीन जायदाद के कारण की गई है. इस मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए.

Etawah1

क्या कहना है पुलिस का?

पुलिस की मानें तो अगर काव्या ने ही खुद ‘ये सब लोग खत्म’ वाला WhatsApp स्टेटस लगाया था, तो यानि परिवार ने सहमति से सुसाइड किया है. लेकिन ये भी हो सकता है कि किसी और ने उसके फोन से यह स्टेटस को लगाया हो ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.

काव्या सहित सभी परिवार वालों के मोबाइल को जांच के लिए भेजा गया है. ताकि, इस मामले में कुछ और भी अहम जानकारियां मिल सकें. उनके परिवार और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में आगामी जांच जारी है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *