क्या सचमुच पृथ्वी पर आते रहते हैं एलियन?

क्या सचमुच पृथ्वी पर आते रहते हैं एलियन? UFO को लेकर क्या कहती है पेंटागन की रिपोर्ट

Pentagon New Report on UFOs: पेंटागन ने UFOs और एलियंस को लेकर ताजा रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि 1 मई 2023 से 1 जून 2024 तक अमेरिकी अधिकारियों को सैकड़ों ऐसी रिपोर्ट दर्ज कराई गईं हैं जिसमें आसमान में उड़ती हुई किसी अज्ञात चीज को देखे जाने का दावा किया गया था.

क्या सचमुच पृथ्वी पर आते रहते हैं एलियन? UFO को लेकर क्या कहती है पेंटागन की रिपोर्ट

क्या एलियंस मौजूद हैं? (VICTOR HABBICK VISIONS/SCIENCE PHOTO LIBRARY/Getty Images)

क्या सचमुच पृथ्वी के अलावा कहीं जीवन है? क्या सच में एलियन होते हैं? क्या दुनिया के किसी हिस्से में वाकई ‘जादू’ किसी सिग्नल का इंतज़ार कर रहा है? क्या कभी-कभी आसमान में दिखने वाली संदिग्ध गतिविधि UFO हैं? इस तरह के अनगिनत सवाल बीते कुछ सालों से आम इंसानों के मन में तैर रहे हैं.

लेकिन इन सवालों के वाजिब जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं. इंसान अंतरिक्ष में जाकर वहां महीनों का वक्त गुजार देता है, चांद पर कदम रख चुका है और तो और दूसरे ग्रहों तक पहुंचने की कोशिश में भी जुटा है, लेकिन एलियन और UFO से जुड़ी पहेली कोई नहीं सुलझा पाया.

हाल ही में आई पेंटागन की नई रिपोर्ट ने इस गुत्थी को सुलझाने की बजाए और उलझा दिया है, हालांकि इस रिपोर्ट में UFO और एलियन को लेकर काफी अहम जानकारी दी गई है.

सबसे पहले जानते हैं UFO क्या है?UFO का फुल फॉर्म है- ‘अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट’ यानी कोई ऐसी उड़ने वाली वस्तु जिसकी पहचान तय नहीं है. यह कहां से आया और कहां गया इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होती. अचानक आसमान में एक उड़ती हुई वस्तु नजर आती है, जिसे लोग UFO कहते हैं लेकिन वह वस्तु असल में क्या है यह किसी को मालूम नहीं होता. हालांकि इस पर गांव की गलियों से लेकर टीवी चैनलों तक पर खूब बहस और चर्चा होती रही है. कई बार तो इसे जासूसी गतिविधियों से भी जोड़ा गया है.

क्या कहती है पेंटागन की रिपोर्ट?पेंटागन की नई रिपोर्ट में UFO की सैकड़ों घटनाओं का जिक्र है, लेकिन किसी भी तरह से कोई संकेत नहीं मिला है कि वे किसी दूसरे ग्रह से आए हैं. UFO की घटनाओं की जांच और समीक्षा में गलत पहचान वाले गुब्बारे, पक्षी और उपग्रहों के सैकड़ों मामले शामिल हैं, साथ ही कुछ ऐसे मामले भी हैं, जिनकी व्याख्या करना आसान नहीं है, जैसे कि न्यूयॉर्क के कोस्ट पर एक कमर्शियल एयरलाइनर और एक रहस्यमय वस्तु के बीच हुई नज़दीकी टक्कर.

एक साल में 485 UAP की घटनाएंअज्ञात हवाई घटनाओं यानी UAPs को ट्रैक करने के लिए 2022 में बनाए गए पेंटागन कार्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि उनकी जांच में देखे गए किसी भी मामले का दूसरी दुनिया या बाहरी ग्रहों से होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

पेंटागन की समीक्षा में दुनिया भर के 757 मामलों को शामिल किया गया था, जो 1 मई 2023 से 1 जून 2024 तक अमेरिकी अधिकारियों को रिपोर्ट किए गए थे. इसमें 272 घटनाएं ऐसी भी शामिल हैं जो इस समय अंतराल से पहले हुई थीं, लेकिन पहले रिपोर्ट नहीं की गई थीं.

रिपोर्ट की गई घटनाओं में से अधिकांश हवाई क्षेत्र में हुईं. इसमें 49 घटनाएं कम से कम 100 किलोमीटर (62 मील) की ऊंचाई पर हुईं, जिसे अंतरिक्ष माना जाता है. इसमें से कोई भी घटना पानी के नीचे नहीं हुई.

सैकड़ों मामलों की जांच बेनतीजाजांच अधिकारियों को करीब 300 घटनाओं के लिए सफाई मिल चुकी है. कई मामलों में इन अज्ञात वस्तुओं की पहचान बाद में गुब्बारे, पक्षी, विमान, ड्रोन या सैटेलाइट के तौर पर हुई. हालांकि इसमें सैकड़ों मामलों में अब भी यह पता नहीं चल पाया है कि वह उड़ती हुई चीज आखिर क्या थी? इसे लेकर रिपोर्ट के लेखकों का कहना है कि ऐसा अक्सर इसलिए होता है क्योंकि ठोस नतीजा निकालने के लिए उनके पास पर्याप्त जानकारी नहीं होती है.

सवालों के वैज्ञानिक जवाब कब मिलेंगे?हालांकि इस रिपोर्ट से एलियंस के अस्तित्व पर किसी भी बहस को सुलझाने की संभावना नहीं है, लेकिन रिपोर्ट इस विषय में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी और कुछ जवाब देने के अमेरिकी सरकार की कोशिशों को दिखाती है. हालांकि इसकी स्टडी प्रमुख तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा या हवाई सुरक्षा के लिए संभावित खतरों पर केंद्रित रही है, न कि वैज्ञानिक पहलुओं पर. यही वजह है कि UFO और एलियंस को लेकर मौजूद सवालों के वैज्ञानिक जवाब नहीं मिल पाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *