पद 1- दावेदार 6, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए किसका दावा सबसे मजबूत?

पद 1- दावेदार 6, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए किसका दावा सबसे मजबूत?

Maharashtra Elections: PM मोदी ने महायुति सरकार बनाने का आह्वान किया लेकिन अगले CM को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए. महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं.

Maharashtra Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में महायुति सरकार बनाने का आह्वान किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने अगले मुख्यमंत्री के बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तारीफ की, लेकिन ये नहीं बताया कि क्या शिंदे ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. मोदी का ये कदम राजनीतिक अटकलों को जन्म दे सकता है क्योंकि इसी तरह का बयान देवेंद्र फडणवीस के बारे में भी पहले दिया गया था.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों के पास तीन-तीन दावेदार हैं. महायुति में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नाम चर्चा में हैं जबकि महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे, नाना पटोले और सुप्रिया सुले के नाम सामने आ रहे हैं.

महायुति में बीजेपी 149 सीटों पर लड़ रही है चुनाव 

महायुति में बीजेपी सबसे ज्यादा 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि शिंदे की शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के पास अकेले बहुमत से अधिक सीटें हैं जो उसे प्रमुख भूमिका में रखता है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री पद के लिए कौन सा नाम तय होगा.

 शरद पवार ने दिया संकेत

महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने में आड़े आ रही है. नाना पटोले ने 2019 में कांग्रेस की कम सीटों को देखते हुए उद्धव के मुख्यमंत्री बनने का विरोध किया था. हालांकि, तब शरद पवार उद्धव के समर्थन में खड़े हो गए थे, लेकिन अब शरद पवार ने संकेत दिया है कि वे अपनी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी पर विचार कर सकते हैं.

सीएम पद के लिए फडणवीस ने किया इशारा

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दोनों ने सीएम पद को लेकर अपनी खामोशी बनाए रखी है हालांकि दोनों के भीतर इस पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. फडणवीस ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाकर संतुष्ट नहीं किया जा सकता और उन्होंने पार्टी नेतृत्व से यह आशा जताई कि उन्हें अब नया अवसर दिया जाए.

महाविकास अघाड़ी में महिलाओं की भूमिका

महाविकास अघाड़ी में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर विचार किया जा रहा है. शरद पवार ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री बनने में कोई आपत्ति नहीं है और सुप्रिया सुले का नाम इस पर चर्चा में है. हालांकि पवार ने खुद के सीएम बनने की संभावना को नकारते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस बार सीएम नहीं बनाएगी.

राजनीतिक रणनीतियां: पार्टी प्रमुखों के इरादे

महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों ही गठबंधन राजनीति में पार्टी प्रमुखों के दबाव और उनके इरादों के अनुसार मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे. कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री बनने की इच्छाओं को दबाने में प्रमुख भूमिका निभाई है और अब सभी की नजर 23 नवंबर के चुनाव परिणाम पर टिकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *