अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ: 14 दिन और 17 लड़कियां, रहस्यमयी तरीके से लापता; बाजार…कोचिंग तो कोई खेत से गायब
यूपी में बेटियों पर ये कैसा संकट आ गया है। एक जिले से 14 दिन में 17 लड़कियां रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं। बाजार, कोचिंग तो कोई खेत से गायब है। आगे विस्तार से पढ़ें ये सनसनीखेज रिपोर्ट…
14 दिन और 17 लड़कियां, रहस्यमयी तरीके से लापता ….
यूपी के बहराइच में बीते दो सप्ताह में जिले के विभिन्न इलाकों से 14 किशोरियां और तीन युवतियां लापता हो गईं। घरवालों ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। बेटियों की तलाश की जा रही है।
हरदी थाना के एक गांव निवासी महिला ने बताया बीते नौ नवंबर को उनकी 12 वर्षीय बेटी व बहन की 13 वर्षीय बेटी खेत पर उरद काटने गई थी। तभी से घर वापस नहीं लौटी। इसी क्षेत्र निवासी एक अन्य युवक ने नौ नवंबर को अपनी 15 वर्षीय बेटी को विनय गौतम, मटेरा निवासी युवक ने चार नवंबर को 15 वर्षीय बेटी के अहमद रजा पर ले जाने, रानीपुर निवासी युवक ने 12 नवंबर को 16 वर्षीय बेटी के घर से घास काटकर लौटकर वापस न आने की जानकारी दी।