SC का प्रमोशन में आरक्षण से इनकार, राहुल ने कहा- रिजर्वेशन खत्म करना चाहती है BJP
नई दिल्ली: प्रमोशन में आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष ने अब केंद्र सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) किसी भी तरह आरक्षण (reservation) को खत्म करना चाहती हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के DNA को आरक्षण चुभता है.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीजेपी वाले जितना भी सपना देख ले लेकिन वह आरक्षण खत्म नहीं कर पाएंगे. ऐसा हम होने नहीं देंगे. यह हमारे संविधान बुनियादी हिस्सा है.’ राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी नहीं चाहते हैं कि आरक्षण आगे बढ़े.
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला देते हुए कहा था कि ऐसा कोई मौलिक अधिकार नहीं है जिसमें किसी व्यक्ति के लिए प्रमोशन में आरक्षण का दावा करने का अधिकार सन्निहित हो और कोई अदालत राज्य सरकार को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण देने का आदेश दे सकती है.
न्यायमूर्ति नागेश्वर राव और हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा, “कानून की नजर में इस अदालत को कोई संदेह नहीं है कि राज्य सरकार इस संदर्भ में आरक्षण देने को बाध्य नहीं है. कोई मौलिक अधिकार नहीं है, जिसमें किसी व्यक्ति के लिए प्रोन्नति में आरक्षण का दावा करना सन्निहित हो. अदालत द्वारा ऐसा कोई आदेश नहीं दिया जा सकता, जिसमें राज्य सरकार को प्रोन्नति में आरक्षण देने का निर्देश दिया जाए.”
सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर संबद्ध डाटा संग्रह की अनिवार्यता का जिक्र करते हुए शीर्ष अदालत ने जोर देते हुए कहा कि यह कवायद आरक्षण शुरू करने के लिए जरूरी है. राज्य सरकार ने आरक्षण नहीं देने का फैसला लेने पर डाटा संग्रह की यह कवायद तब जरूरी नहीं है.
शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्य सरकार का यह अधिकार है कि वह नौकरियों में आरक्षण देने या प्रोन्नति में आरक्षण देने का फैसला करे या नहीं. यही नहीं, राज्य सरकार ऐसा करने के लिए किसी तरह से बाध्य नहीं है.