MP में तीन दिनों में 1,800 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त ?

- प्रदेशभर में 1800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त
- 167 आरोपित गिरफ्तार, 16 वाहन भी जब्त किए गए
- गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर, कफ शिरप जैसी सामग्री जब्त
भोपाल : प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध चल रहे अभियान में अब तक 1800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अलग-अलग मामलों में 167 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 14 नवंबर से प्रदेश भर में यह अभियान चलाया गया है। 16 वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इस अभियान के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर सघन तलाशी अभियान चलाया।
रीवा में बड़ी मात्रा में कफ शिरप पकड़ी गई
गढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध नशीली सीरप और टैबलेट के साथ आरोपी नारायण द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 894 सीसी कफ सीरप और नशीली दवाएं बरामद की गईं। अन्य दो आरोपित फरार हैं।
पुलिस ने की रेडसूचना मिलने के बाद गढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की दुकान पर रेड की। यहां से बड़ी मात्रा में नशीली पदार्थों की खेप बरामद हुई। आरोपी नारायण द्विवेदी के खिलाफ NDPS एक्ट और ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।