ग्वालियर : 549 में से 433 कंट्रोलों में अनियमितता ?

549 में से 433 कंट्रोलों में अनियमितता किसी ने नहीं खोली दुकान तो रिन्युअल भी नहीं होगा …

जिले में चल रही कंट्रोल दुकानों में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं। 549 कंट्रोल में से 433 दुकानें ऐसी हैं, जिनमें सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन हो रहा है। यह उल्लंघन कहीं दुकान न खोलकर किया जा रहा है तो कहीं लाइसेंस का रिन्युअल न करा कर। लेकिन फिर इन दुकानों का संचालन हो रहा है। कंट्रोल संचालकों की इस मनमानी के कारण न सिर्फ राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। भ्रष्टाचार की संभावना भी जताई जा रही है। अब शुक्रवार को अफसरों ने इन कंट्रोल संचालकों को तलब किया है। जिन संचालकों ने अपने लाइसेंस रिन्यु नहीं कराया है उन्हें शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के खाद्य आपूर्ति कार्यालय में जवाब देने के लिए तलब किया गया है।

नहीं खुल रहीं दुकानें, राशन मिलने में दिक्कत

कंट्रोल संचालक निर्धारित समय पर दुकानें नहीं खोल रहे हैं और यह समस्या लंबे समय से चली आ रही। लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका। जिस कारण अन्न उत्सव में भी राशन वितरण का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता। जबकि प्रभारी मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक इस मामले पर नाराजगी जताई जा चुकी है। अभी अक्टूबर में 180 दुकानें ऐसी रहीं जो एक महीने में 10 दिन से भी कम खोली गईं। ऐसे ही नवंबर में में 18 दुकानें ऐसी थी जो कि 5 दिन से कम खुलीं। वहीं 244 कंट्रोल ऐसी हैं जिनके संचालकों ने लाइसेंस रिन्यु नहीं कराए हैं और कंट्रोल संचालन कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *