लगभग 16 किमी लंबी थीम रोड पर चल रहा बिजली कंपनी का अवरोध अब समाप्त हो गया है। भोपाल में मंगलवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस पूरी सड़क पर सीमेंट कंक्रीट की डक्ट बनाकर ही बिजली के तारों को अंडरग्राउंड बिछाया जाएगा। इसके लिए पहले बिजली कंपनी के अफसर लिखित में स्मार्ट सिटी को देंगे कि बिना डक्ट अंडरग्राउंड बिजली के तार नहीं डाले जा सकते हैं। इसके बाद बिजली कंपनी की देखरेख में ही यह कार्य कराया जाएगा। अभी तक स्मार्ट सिटी के अफसर जमीन में गड्ढा खोदकर फाइबर पाइपों के सहारे ये केबल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। पिछले दिनों बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक गणेश शंकर मिश्रा ने ग्वालियर में थीम रोड का निरीक्षण कर एलटी तारों को अंडरग्राउंड और एचटी लाइन को ओवरहेड ले जाने पर सहमति दी थी, लेकिन मंगलवार को निर्णय यह लिया गया कि बाकी हिस्से में डक्ट बनाकर बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड किया जाए। सीमेंट कंक्रीट की डक्ट बनाने से अब थीम रोड प्रोजेक्ट में 12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा करना पड़ेगा। इसके अलावा व्यस्त बाजारों में सड़क खोदकर डक्ट बनाने और बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करना भी बड़ी चुनौती साबित होगा। इससे इस प्रोजेक्ट के लेट होने की संभावना और बढ़ गई है।