महाराष्ट्र और एमपी के वन अधिकारी तैयार करेंगे एसओपी !

महाराष्ट्र और एमपी के वन अधिकारी तैयार करेंगे एसओपी
बाघ और अन्य वन्य जीवों के हमले में एमपी में सिर्फ 8 लाख, महाराष्ट्र सरकार देती है 25 लाख
टाइगर (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

एमपी और महाराष्ट्र की मुख्य सचिवों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई अंतर्राज्यीय बैठक में यह बात सामने आई है कि महाराष्ट्र की सीमा वाले लोगों को एमपी में वन्य प्राणी के हमले में मृत्यु होने पर एमपी सरकार मदद करती है लेकिन महाराष्ट्र सरकार कोई आर्थिक सहायता नहीं देती है। इसलिए अब दोनों ही राज्यों की संयुक्त गाइडलाइन बनाकर इसे लागू करने पर सहमति मुख्य सचिवों के बीच बनी है।

इस मीटिंग में तय हुआ है कि एमपी और महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों सिवनी और नागपुर में जंगली जानवरों के हमले पर प्रभावितों को राहत और मुआवजा देने के लिए दोनों राज्यों की ओर से संयुक्त एसओपी बनाई जाएगी। एमपी सरकार के प्रस्ताव के बाद महाराष्ट्र की चीफ सेक्रेट्री ने इस पर सहमति दी है। दरअसल दोनों ही राज्यों के सीमावर्ती गांवों में बाघ, तेंदुएं और अन्य वन्य प्राणी विचरण करते हुए प्रवेश कर जाते हैं और इस दौरान दोनों ही राज्यों के नागरिक कई बार अपने राज्य से दूसरे राज्य में होने के दौरान इन वन्य प्राणियों के हमले के शिकार हो जाते हैं। इसी के बदले दिए जाने वाले मुआवजे में विवाद की स्थिति है।

सीएस वीरा राणा ने उठाया है मसला

एमपी की मुख्य सचिव वीरा राणा ने पिछले दिनों हुई दोनों राज्यों की संयुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग में यह मसला उठाया था जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि महाराष्ट्र से एमपी की सीमा में आने वाले पशुपालकों को तो एमपी का वन महकमा मुआवजा दे देता है लेकिन एमपी से महाराष्ट्र की सीमा में जाने वाले पशुपालकों को वन्य प्राणियों से हुई क्षति का मुआवजा महाराष्ट्र सरकार की ओर से नहीं दिया जाता है। इस पर महाराष्ट्र की मुख्य सचिव ने सहमति जताई है। इसके बाद तय हुआ है कि इस मामले में दोनों राज्यों के वन अधिकारी बैठक कर संयुक्त मुआवजा की एसओपी तैयार करेंगे जिसे राज्यों की सहमति से लागू किया जाएगा।

महाराष्ट्र में वन्य प्राणी हमले पर 25 लाख मुआवजा, एमपी में सिर्फ 8 लाख

दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि मध्य प्रदेश में वन्य प्राणी हमलों में जान गंवाने वालों को एमपी के बजाय महाराष्ट्र में भारी भरकम मुआवजा दिया जाता है। एमपी सरकार जहां इस तरह के मामले में किसी की मृत्यु होने पर परिजनों को प्रति व्यक्ति 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देती है वहीं महाराष्ट्र में यह राशि 25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति है। एमपी में वन्य प्राणी हमले में उपचार और स्थायी अपंग होने की स्थिति में 2 लाख रुपए दिए जाते हैं।

पिछले साल सामने आ चुका है विरोध

दरअसल पेंच टाइगर रिजर्व जोन में वर्ष 2023 में बाघ के हमले में 3 और दक्षिण सिवनी वन मंडल में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। इसके बाद जो मुआवजा राशि दी जा रही थी, उस पर भारी असंतोष सामने आया था। इसके बाद यह राशि महाराष्ट्र की तर्ज पर 25 लाख रुपए किए जाने की मांग की गई थी।

एमपी के सीमावर्ती राज्यों में यह है मुआवजे की स्थिति

  • छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणी हमले में जान जाने पर 6 लाख रुपए प्रति व्यक्ति आर्थिक सहायता परिजनों को दी जाती है। स्थायी अपंग होने की स्थिति में कोई राशि दिए जाने का प्रावधान नहीं है।
  • राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में हमले में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मदद के रूप में दिए जाते हैं। यूपी में स्थायी अपंग होने पर चार लाख, राजस्थान में तीन लाख और गुजरात में दो लाख रुपए दिए जाते हैं।
  • महाराष्ट्र में वन्य प्राणी हमले से मृत्यु होने पर परिजनों को 25 लाख रुपए और स्थायी अपंगता की स्थिति में 7 लाख रुपए दिए जाते हैं।

मध्य प्रदेश में यह है प्रस्ताव पर अड़चन भी है

एमपी में वन्य जीवों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों को 12 लाख रुपए तथा स्थायी अपंगता की स्थिति में पांच हजार रुपए प्रति माह मौत से पांच साल बाद तक दिए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा यह भी तैयारी है कि स्थायी रूप से अपंग होने पर पांच लाख रुपए और इलाज पर खर्च हुई राशि दी जानी चाहिए। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम एक लाख रुपए तक दिए जाने चाहिए। राज्य सरकार ने पिछले तीन सालों में इस तरह के मामलों में करीब 16 करोड़ रुपए हर साल खर्च किए हैं। एमपी सरकार यह राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है लेकिन नौ माह पहले ही शिवराज सरकार ने इस राशि को चार लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए प्रति व्यक्ति किया था, इसलिए तकनीकी तौर पर यह अमल में नहीं लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *