करहल में भाजपा की रणनीत इसलिए हो गई फेल ?
Karhal Election Result 2024: करहल में भाजपा की रणनीत इसलिए हो गई फेल, सपा के तेज प्रताप यादव ने दर्ज की जीत
Karhal Election Result: करहल विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सपा की बादशाहत कायम रही है। विरासत बचाने की जंग में सपा जहां कामयाब रही तो वहीं भाजपा को एक बार यहां हार से ही संतोष करना पड़ा। सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश सिंह को 14725 वोटों से पराजित कर जीत अपने नाम कर ली। भाजपा भले ही जीत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन की सपा की जीत का आंकड़ा नीचे लाने में कामयाब रही।