भ्रष्टाचार का पैच:जो सड़क नई बननी है, उस पर पैचवर्क, 24 घंटे भी नहीं टिका ?

भ्रष्टाचार का पैच:जो सड़क नई बननी है, उस पर पैचवर्क, 24 घंटे भी नहीं टिका

जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह कोलार से मंदाकिनी कॉलोनी जाने वाली सड़क की है। यहां 1 दिसंबर की शाम 4:30 बजे गड्‌ढों पर पैचवर्क किया गया। लेकिन, अगली शाम होते-होते सड़क पर बजरी बिखर गई। यह कॉन्ट्रैक्टर की मनमानी और पीडब्ल्यूडी की अनदेखी का नतीजा है।

नियमानुसार सड़क की सफाई करके गरम टेककोट डालने और उस पर 80 डिग्री तक गरम मिक्सर डालकर रोलर से दबाने के बाद सील कोट किया जाए तो 400 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर तक खर्च आता है। इस तरह 8 बाय 10 फीट के एक गड्‌ढे पर 3000 हजार रुपए खर्च आता है।

लेकिन, इस सड़क की उखड़ी बजरी देखकर लगता है कि यहां 50 फीसदी ही लागत लगाई गई है। यह तब हुआ, जब इस सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होना है। निर्माण से पहले पैचवर्क पर पैसे क्यों बर्बाद किए, इसका जवाब जिम्मेदारों के पास नहीं है।

कोलार से मंदाकिनी चौराहा रोड… यहां से रोजाना करीब 15 हजार लोग आवागमन करते हैं

इसलिए नहीं टिका पैचवर्क… कॉन्ट्रैक्टर मनमानी करते रहे, इंजीनियर आंखें मूंदे रहे

क्या करना था : पेचवर्क बनाने से पहले सड़क के इस हिस्से को ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ करना चाहिए था। यह किया : सड़क को साफ नहीं किया, बल्कि धूल, मिट्टी और गिट्टी पड़ी थी उसे हटाए बिना ही पैचवर्क किया गया।

क्या करना था : सड़क के उस हिस्से पर अच्छी तरह से गरम किया गया टेक कोट डाला जाना चाहिए था। यह किया : सड़क पर बेहद कम मात्रा में काला घोल डाला गया। यह पूरी तरह ठंडा था। संभवत: यह जला ऑइल था।

क्या करना था : मिक्सर बिछाने के बाद उसके ऊपर रोलर फिराया जाता है, ताकि एयर निकलकर अच्छे से चिपक जाए। क्या किया : रोलर को मिक्सर के ऊपर से दो बार घुमाया गया। ऐसे में मिक्सर ठीक ढंग से दबा भी नहीं था।

क्या करना था : गिट्टी और डामर का​ मिक्सर 70 से 80 डिग्री सेल्सियस तक गरम हो। यह किया : लेकिन, जिस तरह से श्रमिक पैरों में चप्पल पहनकर काम कर रहे हैं, उससे साफ दिख रहा है ​कि यह मिक्सर गर्म नहीं है।

सफाई… टेंडर हो चुका, जल्द निर्माण करेंगे पीडब्ल्यूडी के एसडीओ डीके शर्मा का कहना है कि रोड पर पैचवर्क अस्थाई है। यहां सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है। जल्द निर्माण शुरू होगा।

सवाल… तो फिर पैचवर्क में पैसा क्यों लगा रहे सड़क का टेंडर हो चुका है और काम शुरू होना है तो फिर पैचवर्क पर पैसा क्यों बर्बाद किया जा रहा है। नियमानुसार पैचवर्क के दौरान टाइमकीपर या इंजीनियर का रहना जरूरी है, लेकिन यहां क्यों नहीं गए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *