अजित पवार की सुबह और शाम की शपथ का क्या है वो किस्सा ?

अजित पवार की सुबह और शाम की शपथ का क्या है वो किस्सा, जिसपर शिंदे का बयान हो रहा वायरल

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एनसीपी नेता अजित पवार उनके साथ डिप्टी सीएम बनेंगे. यह महायुति की सत्ता में वापसी है. 2024 के चुनावों के बाद बीजेपी की अगुवाई में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है, जिससे यह सरकार बन रही है. अजित पवार का यह तीसरा कार्यकाल उपमुख्यमंत्री के रूप में है.

अजित पवार की सुबह और शाम की शपथ का क्या है वो किस्सा, जिसपर शिंदे का बयान हो रहा वायरल

एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र की सत्ता में महायुति की वापसी हो रही है. देवेंद्र फडणवीस आज (गुरुवार) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. फडणवीस के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. इनमें एक नाम एनसीपी नेता अजित पवार का माना जा रहा है. दूसरा नाम एकनाथ शिंदे का है. शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे से बुधवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शपथ को सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब्र रखिए. इसी दौरान अजित पवार ने बयान दिया कि मैं तो कल शपथ लूंगा. उनके ये बोलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि क्या वो भी शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि सब्र रखिए, सब मालूम पड़ जाएगा. इसी दौरान अजित पवार ने कहा कि मैं तो शपथ लेने वाला हूं. उनके इतना बोलते ही सब हंसने लगे. इसके बाद शिंदे ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अजित दादा को सुबह भी शपथ लेने का अनुभव है और शाम को भी.

जब अजित पवार ने ली थी सुबह शपथशिंदे साल 2019 के उस समय की बात कर रहे थे जब अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ राजभवन में सुबह-सुबह शपथ ली थी. लेकिन फडणवीस-पवार सरकार केवल तीन दिन ही चली क्योंकि पवार एनसीपी के पर्याप्त विधायकों का समर्थन पाने में विफल रहे. उस समय एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार थे.

हालांकि, अजित इसके बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार में उपमुख्यमंत्री बने. शिंदे की बगावत के कारण ठाकरे सरकार गिरने के बाद, अजित पवार एक बार फिर सबको चौंकाते हुए शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री बने.

साल 2014 से पहले कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की 15 साल तक चली सरकार के दौरान अजित पवार दो बार उपमुख्यमंत्री रहे थे. हालांकि मुख्यमंत्री का पद हमेशा उनसे दूर रहा है.

2024 के चुनाव की बात करें तो महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनावों में बीजेपी ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 132 पर जीत हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों के साथ बहुमत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *