50 दिन, 260 करोड़ की वसूली… दिल्ली में 2.6 लाख गाड़ियों के कटे चालान !

50 दिन, 260 करोड़ की वसूली… पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने से दिल्ली में 2.6 लाख गाड़ियों के कटे चालान

दिल्ली में प्रदूषण की वजह से खराब स्थिति को देखते हुए नवंबर में GRAP-4 के प्रतिबंध लगाए थे. इस दौरान 2 लाख 60 हजार गाड़ियों के 260 करोड़ रुपये के चालान काटे गए. इसके साथ ही कई पुरानी गाड़ियों को जब्त भी किया गया.

50 दिन, 260 करोड़ की वसूली... पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने से दिल्ली में 2.6 लाख गाड़ियों के कटे चालान

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है लेकिन फिर भी दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हुआ. अभी भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है. हालांकि AQI में थोड़ी गिरावट आई है, जो 300 से 247 पर आ गया है. इसी बीच सिर्फ 50 दिन में प्रदूषण कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) नहीं होने पर 2 लाख 60 हजार से ज्यादा गाड़ियों का 260 करोड़ रुपये से ज्यादा का चालान किया गया. अधिकारियों की ओर से प्रदूषण की खराब स्थिति के बीच GRAP-4 के बाद ये एक्शन लिया गया.

पर्यावरण विभाग ने 16 अक्टूबर से 6 दिसंबर के बीच GRAP के सभी चार चरणों के दौरान 2, 60, 258 चालान काटे. पर्यावरण विभाग ने 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच पहले चरण के दौरान 12,756 चालान काटे, जबकि 22 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच GRAP के दूसरे चरण के दौरान 1,11,235 चालान काटे, 15 से 17 नवंबर के बीच GRAP के तीसरे चरण में 13,938 चालान और 18 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच GRAP के चौथे चरण के दौरान 1,14,089 चालान काटे गए.

ड्राइवर पर 10 हजार का जुर्मानाऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक 5 दिसंबर को GRAP-4 के प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से दूसरे चरण की पाबंदियां लागू हैं. इसके बाद से 8,240 चालान काटे गए. प्रदूषण कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) न होने पर गाड़ी ड्राइवर पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. 17 नवंबर को दिल्ली का AQI सबसे ज्यादा 450 दर्ज किया गया था. इसके बाद दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए GRAP-4 के प्रतिबंध लागू किए गए थे.

कई हजार गाड़ियां की गई जब्तPUC न होने पर सबसे ज्यादा गाड़ियों के चालान GRAP-4 के दौरान ही किए गए. 18 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच कुल 1,14,089 गाड़ियों के चालान किए गए. इसके अलावा ग्रैप 4 के तहत 11,427 पुरानी गाड़ियों को जब्त किया गया. सबसे ज़्यादा 5,346 पुरानी गाड़ियां 22 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच जब्त की गईं, तब GRAP-2 लागू था. इसके बाद 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक GRAP-4 के प्रतिबंधों के दौरान 3,679 गाड़ियां जब्त की गईं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *