किस्से लॉरेंस बिश्नोई के….गुजरात की जेल से लेकर बिहार और महाराष्ट्र तक परेशान रही पुलिस ?
Year Ender 2024: वो नाम जिसकी वजह से गुजरात की जेल से लेकर बिहार और महाराष्ट्र तक परेशान रही पुलिस
Year Ender 2024: इस साल 2024 में जो गैंगस्टर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा वो है लॉरेंस बिश्नोई. पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला लॉरेंस फिलहाल जेल में बंद है. लॉरेंस का नाम आखिर किन केसों से सबसे ज्यादा चर्चा में रहा चलिए जानते हैं…
साल 2024 में एक गैंगस्टर ऐसा भी रहा जिसके चर्चे देश से लेकर पूरी दुनिया में हुए. ये नाम है लॉरेंस बिश्नोई… वही लॉरेंस जो कई आपराधिक मामलों में फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. लेकिन उसने नाम का खौफ ऐसा है कि पुलिस भी खुद इससे परेशान रहती है. लॉरेंस को मुंबई का अगला डॉन भी कहा जाता है. लॉरेंस बिश्नोई का नाम यूं तो पहले भी कई क्राइम में सामने आ चुका है. लेकिन साल 2024 में तीन केस ऐसे रहे जिनके कारण वो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा.
ये केस हैं बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग का, एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सांसद पप्पू यादव को धमकी के.
14 अप्रैल को सलमान खान के घर (गैलेक्सी अपार्टमेंट) पर फायरिंग हुई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. पुलिस ने इस मामले में विक्की गुप्ता (24 साल) और सागर पाल (21 साल) नाम के दो लड़कों को गिरफ़्तार किया था. इन पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस मामले में एक अहम आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की हिरासत में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी. अनुज पर सलमान के घर पर फ़ायरिंग करने वाले शूटरों को हथियार सप्लाई करने का इल्ज़ाम था.
इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी. वो अमेरिका में था. उसने वहीं से इस वारदात को करने का ऑर्डर दिया था. बाद में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल का नाम सामने आया था. अमेरिका में पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार कर लिया. उसे फिलहाल आयोवा की एक ऐसी विशेष जेल में रखा गया है, जो घूमती है.
सलमान खान को धमकी
लॉरेंस पिछले 6 साल से सलमान खान को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है. साल 2018 में लॉरेंस ने ऐलान किया था कि काले हिरण के शिकार के लिए वो सलमान खान से बदला लेकर रहेगा और उन्हें नहीं छोड़ेगा. लॉरेंस चाहता है कि सलमान उनके बीकानेर स्थित मंदिर में आकर हिरण को मारने का पश्चाताप करे और अपने किए पर माफी मांगे.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस
इस घटना के बाद से कई बार लॉरेंस के नाम पर व्यापारियों से लेकर नेताओं को धमकियां आईं. फिर अक्टूबर 2024 में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी लॉरेंस का नाम सामने आया. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने सोमवार को 13 गिरफ्तार आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
सांसद पप्पू यादव को धमकी
इसके बाद दिसंबर महीने में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी एक धमकी भरा कॉल आया. उसमें भी लॉरेंस बिश्नोई का ही नाम लिया गया. हालांकि बाद में इस बात का भी खुलासा हुआ कि पप्पू को धमकी देने की साजिश उन्ही के प्रवक्ता ने रची थी. इस मामले में एक युवक को अरेस्ट किया गया है. उसी ने पुलिस के सामने पप्पू के प्रवक्ता राजेश यादव का नाम लिया. फिलहाल इस केस की जांच जारी है.
पंजाब का रहने वाला लॉरेंस
लॉरेंस के नाम पर आए दिन इस तरह की धमकियों के केस सामने आते ही रहते हैं. लॉरेंस बिश्नोई अब क्राइम की दुनिया का वो नाम बन गया है, जो कुछ सालों से हाई प्रोफाइल मर्डर में शामिल रहा है. पंजाब के फजिल्का जिले के दुतरांवाली गांव में जन्मा लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क बहुत ही ज्यादा बड़ा है. कई युवक बतौर शूटर उसके लिए काम करते हैं. लॉरेंस की गैंग में 700 से ज्यादा शूटर्स हैं. 11 राज्यों और 6 देशों में बिश्नोई गैंग खुलेआम वारदातों को अंजाम देता है. एक थियोरी की मानें तो लॉरेंस को पॉवरफुल नेताओं का समर्थन प्राप्त है. साथ ही कनाडा कनेक्शन भी उसे भारत में ऐसी वारदातों को अंजाम देने की आजादी देता है.
लॉरेंस के करीबी
कनाडा से इस गैंग को लॉरेंस के खास गुर्गे ऑपरेट करते हैं. गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई जैसे लॉरेंस के खास गुर्गे गैंग को चलाते हैं. जून 2022 में सामने आए क्रिमिनल डोजियर के मुताबिक, 12 साल में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ 36 क्रिमिनल केस दर्ज किए जा चुके थे. ये केस पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दर्ज थे. 36 में से 21 मामलों में सुनवाई अब भी जारी है, जबकि 9 मामलों में उसे बरी कर दिया गया है. 6 मामलों में बिश्नोई को दोषी ठहराया जा चुका है.