निर्भया को न्याय के आखिरी 10 मिनट, जानें कब क्या हुआ
नई दिल्ली: निर्भया केस (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को आज तय समय सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी गई. इस दौरान तिहाड़ जेल के बाहर मीडिया और लोगों की जमावड़ा लगा रहा. लोग हाथ में तिरंगा लेकर तिहाड़ के बाहर खड़े थे. जेल के भीतर से जैसे ही दोषियों को फंदे पर लटकाने की खबर आई बाहर भारत माता की जय के नारे गूंज उठे. यहां पढ़ें निर्भया के न्याय के आखिरी 10 मिनट में क्या-क्या हुआ…
निर्भया को न्याय के आखिरी 10 मिनट
5:21 AM सभी दोषी फांसी घर ले जाए गए
5:23 AM दोषियों को फांसी के तख़्त पर खड़ा किया गया
5:25 AM दोषियों के हाथ-पैर बांधे गए
5:27 AM दोषियों को काला नक़ाब पहनाया गया
5:29 AM फांसी का काउंटडाउन शुरु हुआ
5:30 AM निर्भया के दषियों को फांसी दी गई
आशा देवी ने कहा, ‘देश की बच्चियों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा. मैं आगे भी ये लड़ाई जरी रखूंगी. आज के बाद देश की बच्चियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी.’