कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली से गायब क्यों?

खरगे से कन्हैया तक गायब… राहुल गांधी बीमार फिर कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली से गायब क्यों?

राहुल गांधी की लगातार रैली रद्द हो रही है. कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से राहुल रैली नहीं कर पा रहे हैं. दिलचस्प बात है कि कांग्रेस के 20 बड़े नेता भी चुनाव प्रचार से दूर हैं. इनमें मल्लिकार्जुन खरगे से कन्हैया कुमार तक का नाम शामिल हैं.

खरगे से कन्हैया तक गायब... राहुल गांधी बीमार फिर कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली से गायब क्यों?

मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कन्हैया कुमार

दिल्ली के चुनावी रण में मजबूत उम्मीदवार उतारने वाली कांग्रेस अब कैंपेनिंग में पिछड़ती नजर आ रही है. जहां एक ओर राहुल गांधी बीमारी की वजह से रैली नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार से दूर ही चल रहे हैं. दिल्ली चुनाव के स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल कांग्रेस के 20 बड़े नेता अब तक उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने मैदान में नहीं उतरे हैं. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर सोनिया गांधी का नाम शामिल हैं.

कहा जा रहा है कि हाईकमान की बेरुखी के बाद अब दिल्ली के चुनावी रण में उतरे बड़े नेता अपनी जमीन बचाने में जुट गए हैं.

कांग्रेस के टॉप लीडरशिप प्रचार से दूरराहुल गांधी जहां सेहत के आधार पर रैली नहीं कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी मैदान से बाहर हैं. कांग्रेस स्टार प्रचारक लिस्ट में हाईकमान की तरफ से सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल हैं, लेकिन अब तक इन चारों ने एक भी रैली दिल्ली में नहीं की है.

सोनिया और प्रियंका का नाम भी दिल्ली के वोटर लिस्ट में है. गुरुवार को नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी.

दिलचस्प बात है कि चारों ही नेता दिल्ली में ही सक्रिय हैं और यहां पार्टी का कामकाज देख रहे हैं. इन नेताओं की रैली आगे कब होगी, इसकी तस्वीर भी अभी साफ नहीं है. बड़े नेता दिल्ली में 3 फरवरी तक ही उम्मीदवारों के समर्थन में सार्वजनिक सभा कर पाएंगे.

पार्टी के बड़े नेता भी प्रचार से बाहरटॉप लीडरशिप के साथ-साथ पार्टी के बड़े चेहरे भी प्रचार से दूर हैं. अभी तक रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, अशोक गहलोत, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, हरीश रावत, मुकुल वासनिक, सुखविंदर सुक्खू, भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी जैसे नेता भी मैदान में नहीं उतरे हैं.

स्टार प्रचारकों की सूची में इन नेताओं का नाम टॉप-20 में है. भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, हरीश रावत और चरणजीत सिंह चन्नी जहां पूर्व सीएम हैं. वहीं रेवंत रेड्डी और सुखविंदर सिंह सुक्खू वर्तमान सीएम हैं. मुकुल वासनिक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दलित चेहरा हैं.

इसी तरह रणदीप सुरजेवाला जाट नेता हैं और हरियाणा से आते हैं. हरियाणा के एक और जाट नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी दिल्ली के प्रचार से दूर हैं. हुड्डा का नाम भी स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल हैं.

दिल्ली के रण में सिर्फ सचिन पायलट और इमरान प्रतापगढ़ी प्रचार कर रहे हैं.

सांसदी लड़ चुके नेता भी मैदान में नहीं2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जय प्रकाश अग्रवाल, कन्हैया कुमार और उदित राज को टिकट दिया था. उदित राज एक-दो रैली तो कर रहे हैं, लेकिन कन्हैया कुमार और जय प्रकाश अग्रवाल मैदान में नहीं दिख रहे हैं. जय प्रकाश अग्रवाल सिर्फ अपने बेटे मुदित के लिए चांदनी चौक में सक्रिय हैं.

कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से मैदान में उतरे थे. कन्हैया को लोकसभा चुनाव में विधानसभा की 4 सीटों पर बढ़त मिली थी, लेकिन कन्हैया अब तक अपने अपने इलाके के उम्मीदवार के लिए भी प्रचार करने नहीं गए हैं.

अपने सीट पर सिमटे दिल्ली के दिग्गजकांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में देवेंद्र यादव, अजय माकन, अलका लांबा, अभिषेक दत्त, संदीप दीक्षित, चौधरी अनिल, राजेश लिलौठिया जैसे दिल्ली के नेताओं को जगह दी है, लेकिन ये नेता अपने ही सीट पर सिमट चुके हैं.

संदीप दीक्षित नई दिल्ली सीट पर अपना वोट बचाने में जुटे हैं. इसी तरह अलका लांबा कालकाजी में सक्रिय हैं. चौधरी अनिल पटपड़गंज से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. राजेश लिलौठिया सीमापुरी में ही घूम रहे हैं.

अजय माकन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ही आप को घेरने में जुटे हैं. कहा जा रहा है कि इन नेताओं के सामने अपनी जमानत बचाने की चुनौती है. जिन सीटों पर ये नेता मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *