64 लाख की टीवी से 5 करोड़ के रिमोट वाले पर्दे तक…

64 लाख की टीवी से 5 करोड़ के रिमोट वाले पर्दे तक…’शीशमहल’ को लेकर बीजेपी ने लगाए ये आरोप

दिल्ली चुनाव में ‘शीशमहल’ का मुद्दा गरमा गया है. केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को लेकर बीजेपी ने आरोप कई आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने दिल्ली सीएम हाउस का एक वीडियो जारी किया है और इसमें जो शाही सामान लगाए गए हैं, उसके रेट के बारे में भी बताया है.

64 लाख की टीवी से 5 करोड़ के रिमोट वाले पर्दे तक...'शीशमहल' को लेकर बीजेपी ने लगाए ये आरोप

‘शीशमहल’ को लेकर बीजेपी ने लगाए ये आरोप
दिल्ली चुनाव में ‘शीशमहल’ का मुद्दा गरमा गया है. केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को लेकर बीजेपी ने आरोप कई आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल के ‘शीशमहल’ में शाही सामान लगे हुए हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. बीजेपी ने दिल्ली सीएम हाउस का एक वीडियो जारी किया है और इसमें जो सामान लगाए गए हैं, उसके रेट के बारे में भी बताया है.
BJP ने जारी किया ‘शीशमहल’ का वीडियो

वीडियो में क्या क्या दिखाया

  • आलीशान बेडरूम
  • मॉड्यूलर किचन
  • बाथरूम
  • ड्राइंग रूम
  • जिम
  • 88 इंच OLED टीवी
  • मसाज चेयर
  • जकूजी
  • सोफा
  • रिमोट वाले पर्दे
  • फ्रेंच रेफ्रिजरेटर

बीजेपी ने बताए सामानों के रेट

सामान रेट
बॉडी सेंसर और रिमोट वाले 80 पर्दे 4 करोड़ से 5.6 करोड़
16 टीवी 64 लाख
88 इंच OLED टीवी 28.9 लाख
10 और OLED टीवी 43.9 लाख
जकूजी 19.5 लाख
जिम-स्पा 35 लाख
रिकलाइनर सोफा 10 लाख
10 बेड-सोफा 13 लाख
मसाज कुर्सी 4 लाख
टॉयलेट सीट 10-12 लाख
फ्रेंच रेफ्रिजरेटर 3.2 लाख
माइक्रोवेव ओवेन 1.8 लाख
2 स्टीम ओवेन 6.5 लाख
AAP ने दिल्ली में बनाया भ्रष्टाचार का रिकॉर्डबीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल ने शीशमहल पर करोड़ों खर्च किए. उन्होंने कहा था कि सरकारी घर नहीं लूंगा. CAG ने सच्चाई उजागर की. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया. 2014 में इनकी सरकार बनी तब से लेकर अब तक इनके 15 विधायक जेल गए. एक सांसद जेल गया. मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री जेल गए. अगर किसी ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है तो वो आम आदमी पार्टी ने बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *