अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ नहीं हो रही एफआइआर !
अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ नहीं हो रही एफआइआर
कलेक्टर ने पुलिस अफसरों को पत्र लिखने को कहा
छिंदवाड़ा. अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफआइआर और अतिक्रमण हटाने में लापरवाही नगर निगम को भारी पड़ रही है। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने समय सीमा की बैठक में पुन: निगम आयुक्त को इस मुद्दे पर निर्देशित किया। उन्होंने अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर की जानकारी भी प्राप्त की और थानों की तरफ से अपेक्षित कार्यवाही नहीं पाए जाने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में कलेक्टर की ओर से पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आयुक्त नगर पालिक निगम को निर्देश दिए कि सब्जी मार्केट सहित कुछ अन्य स्थानों पर अतिक्रमण पुन: दिखाई देने लगा है। सख्ती से अतिक्रमण हटवाएं और फिर से उसी स्थान पर अतिक्रमण न होने पाए। उन्होंने निगम में अतिरिक्त कर्मचारी होने से संबंधित न्यूज पेपर कटिंग के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर एक्स्ट्रा कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराने और इस संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
साथ ही नगर पालिक निगम के महापौर की मांग अनुसार निकाय के ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निशमन सेवाएं प्रदान करने के लिए एक बड़ा अग्निशमन वाहन और स्वच्छ भारत मिशन के मापदंड के अनुसार मुख्य मार्गों की सफाई के लिए मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन क्रय करने का प्रस्ताव शासन को पुन: भेजने के निर्देश दिए।