ग्वालियर : शहर के 24 रास्तों पर हॉकर्स ने रोकी ट्रैफिक की रफ्तार, सब सामने फिर भी कार्रवाई नहीं

सर्वे में खुलासा:शहर के 24 रास्तों पर हॉकर्स ने रोकी ट्रैफिक की रफ्तार, सब सामने फिर भी कार्रवाई नहीं

महाराज बाड़ा, सदर बाजार और हजीरा रोड ही नहीं, बल्कि शहर में 24 मुख्य सड़कों पर हॉकर्स और ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है। जिस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ रही है। नगर निगम और पुलिस द्वारा किए गए ज्वाइंट सर्वे में यह प्वाइंट सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित सड़कें लश्कर क्षेत्र में हैं और फिर उपनगर ग्वालियर व मुरार में। लेकिन ये सब सामने आने के बाद भी इन सड़कों से हाथ ठेले, हॉकर्स व अवैध गुमटी हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं होती है। नतीजतन, इन अवैध कब्जों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है और लोगों को सुबह से रात तक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सर्वे में यह स्थान किए चिह्नित {लश्कर: हजार बिस्तर अस्पताल गेट के बाहर सड़क पर दोनों तरफ, कस्तूरबा चौराहा से केआरजी रोड, केआरजी से नया बाजार रोड, रॉक्सी टॉकीज से माधवगंज, माधवगंज चौराहे से चिटनिस गोठ, गांधी गोलंबर के आसपास, गस्त का ताजिया से राम मंदिर-पाटनकर रोड, जय स्तंभ चौराहा से अचलेश्वर रोड, नाका चंद्रबदनी चौराहा के आसपास, झांसी रोड बस स्टैंड के बाहर, माधव नगर चौराहा से एजी ऑफिस पुल किनारे, बस स्टैंड से स्टेशन तिराहा आदि क्षेत्र। {मुरार: बारादरी चौराहे से सिंहपुर रोड-हुरावली रोड, गोले का मंदिर चौराहे के आसपास, पिंटो पार्क पानी टंकी तिराहा, चौहान प्याऊ से कुम्हरपुरा रोड, {उपनगर ग्वालियर: किलागेट से हजीरा चौराहा, हजीरा से चार शहर का नाका रोड, रामदास घाटी से बहोड़ापुर रोड, आनंद नगर डबल रोड आदि।

यहां रोज निकलता है अमला नहीं हटवाते ठेले व हॉकर्स फूलबाग रोड हॉकर्स-ठेलों वालों की चपेट में आ चुकी है। अंबेडकर पार्क, लायंस पार्क, मिनी स्वीमिंग पूल से रोज निगम का रोज मदाखलत अमला गुजरता है, लेकिन कार्रवाई नहीं करता। निगम की शह पर माधव नगर के बाहर अवैध चौपाटी लगती है। शब्द प्रताप आश्रम रोड पर ठेले खड़े होने से ट्रैफिक जाम से किले जाने वाले टूरिस्ट ग्रुपों की गाड़ियां फंसती हैं।

ट्रैफिक सुधारने उतरे कलेक्टर-एसपी, बोले-सामान सड़क पर रखा तो होगी कार्रवाई

सड़क सुरक्षा समिति में मुरार बारादरी एवं इंदरगंज चौराहे के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए हुए निर्णय का पालन कराने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह गुरुवार को सड़क पर उतरे। उन्होंने इंदरगंज चौराहे का निरीक्षण किया और स्थानीय व्यापारियों से चर्चा भी की।

कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा-अपनी दुकान के बाहर सामान न रखें। समझाइश के बाद भी जो दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सामान रखेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने दाल बाजार व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा है कि वे यातायात सुधार के लिए सुझाव 3 फरवरी को जिला प्रशासन के साथ होने वाली बैठक में रखें।

कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों ने भी कंडम वाहन सड़क पर पार्क कर रखें हैं वे उन्हें हटा लें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार, निगम की मैकेनिकल पार्किंग देख अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *