रिश्वतखोर महिला PCS अधिकारी !

रिश्वतखोर महिला PCS अधिकारी: विजिलेंस ने तब पकड़ा…जब हाथ में थे 70 हजार रुपये, ड्राइवर भी गिरफ्तार

मथुरा से विजिलेंस ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते डीपीआरओ पीसीएस किरन चौधरी और उनके ड्राइवर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। टीम ने डीपीआरओ को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 
Bribery woman PCS officer: Vigilance team caught her when she had Rs 70 thousand in hand
पीसीएस किरन चौधरी और जांच करती विजिलेंस टीम ….

मथुरा की जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) किरन चौधरी और उनके चालक को 70 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन कोर्ट मेरठ में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम का गठन किया था। इसमें रंगेहाथ पकड़ने से लेकर मेडिकल कराने और कोर्ट में पेश करने वाली टीम शामिल रहीं।

फरह ब्लाक के झुडावई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भुगतान को लेकर डीपीआरओ किरन चौधरी पर 70 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप है। मामले में पीड़ित प्रताप सिंह राना ने 10 दिन पहले लखनऊ विजिलेंस में शिकायत की थी। इस पर गोपनीय जांच हुई। इसमें आरोप की पुष्टि हुई। मंगलवार को टीम ने जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी एवं उनके चालक बिजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था।

एसपी विजिलेंस आलोक शर्मा के मुताबिक, अधिकारी को रंगेहाथों घूस लेते गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ विजिलेंस टीम लगी थी। आगरा की टीम ने उनका मेडिकल कराया। इसके बाद विजिलेंस थाना आगरा सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया। एक टीम आरोपियों को मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने ले गई, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में विजिलेंस की टीम मथुरा जाएगी। जिला पंचायतराज अधिकारी के कार्यालय से फाइल ली जाएगी, जिससे उनके खिलाफ केस में साक्ष्य जुटाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *