रिश्वतखोर महिला PCS अधिकारी !
रिश्वतखोर महिला PCS अधिकारी: विजिलेंस ने तब पकड़ा…जब हाथ में थे 70 हजार रुपये, ड्राइवर भी गिरफ्तार
मथुरा से विजिलेंस ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते डीपीआरओ पीसीएस किरन चौधरी और उनके ड्राइवर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। टीम ने डीपीआरओ को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।