150 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके !
150 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके इस IPS को CM योगी ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गए UP के ADG लॉ एंड ऑर्डर
लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कानून और व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाड़ा फैसला लिया हैं। उन्होंने गृह विभाग में नियुक्ति को हरी झंडी देते हुए आईपीएस अफसर अमिताभ यश को एडीजी (कानून-व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी हैं। 1996 बैच के आईपीएस-आरआर अफसर अमिताभ यश बेहद तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं। बता दें कि अमिताभ यश को फिलहाल एसटीएफ के भी मुखिया हैं, तो वही अब उन्हें एलओ की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई हैं।
कौन हैं अमिताभ यश
आईपीएस अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के निवासी हैं। वह 1996 बैच के आईपीएस-आरआर अधिकारी हैं। उन्हें दो साल पहले पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर पदोन्नति दी गई थी। अमिताभ यश को एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट के रूप में पहचान मिली हुई है। उन्होंने कई बड़े ऑपरेशन को भी सफलपूर्वक अंजाम दिया हैं। अमिताभ यश के पिता राम यश सिंह भी बिहार कैडर के आईपीएस अफसर रह चुके है।