ब्लैक स्पॉट:पुराने 7 ब्लैक स्पॉट पर सुधार की रफ्तार धीमी ?

ब्लैक स्पॉट:पुराने 7 ब्लैक स्पॉट पर सुधार की रफ्तार धीमी तब तक 12 और बने, अब खतरा पहले से ज्यादा
ग्वालियर

8 सितंबर 2017… मेरे पति भगवान लाल कुशवाह और 22 साल का बड़ा बेटा दीपेंद्र खेती के काम से डबरा जाने के लिए निकले थे। लेकिन कुछ ही पल बाद घर से करीब 3 किलोमीटर दूर सिकरौदा पर एक्सीडेंट में उनकी मौत की खबर आ गई। इस एक्सीडेंट ने हमारे घर की दशा-दिशा सब बदल दी। क्योंकि, मेरे पति घर में इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे वे दीपेंद्र को खेती व उससे जुड़ा काम सिखा रहे थे।

वहीं दीपेंद्र की भी कुछ ही महीने पहले शादी हुई थी, उस बहू की भी दुनिया उजड़ गई, करीब 7 साल में कई उतार-चढ़ाव के बाद अब बड़ी मुश्किल से छोटे बेटे ने घर की बागडोर संभाली है…ये कहते-कहते हबीपुरा गांव में रहने वाली सोमवती की आखें नम होने लगती हैं।

ग्वालियर में खून से सनी सड़कों वाले ये ब्लैक स्पॉट कई परिवारों को उजाड़ चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कई वर्ष बीतने पर इन ब्लैक स्पॉट में जरुरत के अनुसार सुधार नहीं हो सका है। तमाम जिम्मेदार विभागों के अफसरों के दावों की हकीकत इसी से पता चलती है कि हर साल एक्सीडेंट और उनमें होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है।

इतना ही नहीं, जिले के पुराने 7 ब्लैक स्पॉट पर सुधार के काम आगे बढ़ नहीं पाए और पिछले 2-3 सालों में 12 नए ब्लैक स्पॉट तैयार हो गए हैं। वहीं जिम्मेदार अफसर भविष्य में सुधार प्लानिंग की रटी रटाई बात कह रहे हैं। जबकि आए दिन इन ब्लैक स्पॉट में एक्सीडेंट में लोग अपनों को गंवा रहे हैं।

ये है बड़े ब्लैक स्पॉट...नहीं बनी पुलिस चौकी, फ्लाई ओवर भी सिर्फ बातों में

  • सिमरिया टेकरी, कल्याणी चौराहा: ग्वालियर से झांसी जाने वाले हाइवे पर सिमरिया टेकरी एक्सीडेंट के मामलों में बहुत आगे हैं। इस प्वॉइंट पर 2022 से 2024 के बीच 12 एक्सीडेंट हुए, जिनमें 12 लोगों की मौत हुई। इसी रोड के कल्याणी चौराहे पर 7 एक्सीडेंट में 5 मौत, अर्रु तिराहे पर 8 एक्सीडेंट में 7 मौत और बिलौआ तिराहे पर 5 एक्सीडेंट में 1 मौत हुई हैं।
  • शर्मा फार्म रोड: ग्वालियर से मुरैना जोड़ने वाली लिंक रोड शर्मा फार्म रोड पर 2021 में एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ। जिसमें ऑटो चालक व्यक्ति और 12 महिलाओं की मौत हुई थी। इस एक्सीडेंट का प्वाइंट आनंद ट्रस्ट हॉस्पीटल को ब्लैक स्पॉट माना। यहां एमपीआरडीसी ने चेतावनी बोर्ड व स्पीड ब्रेकर का काम कराया, लेकिन यहां आए दिन हादसे होने का कारण हैवी ट्रैफिक लोड व डिवाइडर न होना है।
  • सिकरौदा तिराहा: शहर के विक्की फैक्ट्री रोड का अंतिम छोर सिकरौदा तिराहे पर झांसी बायपास से मिलता है। ये एक दशक से सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट बना हुआ है। यहां पुलिस चौकी बनाए जाने का प्रस्ताव है, लेकिन अब तक नहीं बनी। पिछली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यहां फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। मगर एनएचएआई ने इस पर अमल नहीं किया। इस ब्लैक स्पॉट पर 2022 से 2024 तक के बीच 24 एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हुई है।
  • जौरासी घाटी: रायरू-झांसी बायपास पर ही दूसरा बड़ा ब्लैक स्पॉट यह है। इस घाटी पर 2022 से 2024 तक 17 एक्सीडेंट में 10 लोग जान गंवा चुके हैं। रोड का कर्व और हाईस्पीड हादसों के लिए बड़ी वजह है। दोनों साइड पहाड़ भी एक्सीडेंट का कारण बनते हैं।
  • एनएचएआई ने लगाए बोर्ड, सुधारा कुछ नहीं: ये ब्लैक स्पॉट एनएचएआई के अंडर में आने वाले नेशनल हाईवे पर हैं। इनमें से सिकरौदा तिराहा, जौरासी घाटी व सिमरिया टेकरी पर सूचना बोर्ड, थर्माप्लास्ट रंबलस्टि्रप, चेतावनी बोर्ड लगाकर काम पूरा होने का दावा एनएचएआई अफसर कर रहे हैं। वहीं कल्याणी चौराहा, अर्रु तिराहा ओर बिलौआ तिराहा पर सुधार को लेकर अभी कोई काम नहीं हुए हैं। जिस कारण आए दिन इन ब्लैक स्पॉट पर वाहनों की दुर्घटनाएं होती हैं।

नए ब्लैक स्पॉट…शहर व देहात में 48 एक्सीडेंट

  • हजीरा थाने के बिरला नगर पुल के पास 4 एक्सीडेंट में 1 मौत व 3 घायल।
  • महाराजपुरा थाने के लक्ष्मणगढ़ पुल: के पास 5 एक्सीडेंट में 2 मौत व 4 घायल।
  • मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव चौराहे पर 3 एक्सीडेंट में 1 मौत व 3 घायल।
  • बिजौली थाना क्षेत्र के मुरार चितौरा रोड पर 9 एक्सीडेंट में 2 मौत व 8 घायल।
  • भितरवार थाने के करियावटी रोड पर 5 एक्सीडेंट हुएं, जिनमें एक मौत 4 घायल।
  • बहोड़ापुर थाने के जलालपुर चौराहे पर 3 एक्सीडेंट में 3 घायल। वहीं सागरताल रोड पर 5 एक्सीडेंट में 8 घायल।
  • गिरवाई थाने में बेला की बाबड़ी पर 3 एक्सीडेंट में 3 घायल।
  • गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में महाराजा गेट के पास 5 एक्सीडेंट में 5 घायल।

अफसरों से रिपोर्ट मांगी गई है

सड़क हादसे और उनमें मौत व घायलों की संख्या बढ़ने की जानकारी पर अफसरों से ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट मांगी गई है। सिकरौदा पर फ्लाई ओवर, पुलिस चौकी प्रस्तावित है। बाकी ब्लैक स्पॉट पर सुधार के लिए काम प्रस्तावित किए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। -भारत सिंह कुशवाह, सांसद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *