कनिका कपूर की चौथी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बढ़ी परिवार की मुश्किलें

बैक सिंगर कनिका कपूर कोरोनावायरस के कारण काफी विवादों में आ गई. हाल ही में उनका चौथा कोरोना मेडिकल टेस्ट हुआ है जो कि पॉजिटिव आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका कपूर 20 मार्च से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं.

कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण उनका परिवार काफी परेशान है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले कनिका की तीसरी मेडिकल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. बताया जा रहा है कि कनिका कपूर के अलावा उनके संपर्क में आए 262 लोगों में से 60 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है.

 

बता दें कि बॉलीवुड सिंगर बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं. कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई है. कनिका कपूर पर कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही बरतने के लिए यूपी में तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं.

 


 

कनिका कपूर का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की निवासी हैं. 1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया. कनिका कपूर ‘चिट्टियां कलाइयां (रॉय)’, ‘लवली (हैप्पी न्यू ईयर)’, ‘देसी लुक (एक पहेली लीला)’, ‘प्रेमिका (दिलवाले)’, ‘डा डा डस्से (उल्टा पंजाब)’ जैसे गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *