कोरोना वायरस से भारत में एक और मौत, दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 34 हजार पार
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत समेत दुनियाभर में तांडव मचा रहा है. दुनियाभर में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकी 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं. इधर, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1024 हो गई है. कोरोना से देश में 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
– पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, कलिंपोंग की रहने वाली महिला नॉर्थ बंगाल हॉस्पिटल में भर्ती थी.
– लॉकडाउन का आज छठा दिन है. केंद्र सरकार ने राज्यों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन तोड़ने वालों को 14 दिन क्वारंटाइन में भेजा जाएगा.
– पलायन कर रहे लोगों से दिल्ली के सीएम केजरीवाल की फिर अपील. सीएम ने कहा- जो जहां है वहीं रहे सरकार हर मदद को तैयार है.
– यूपी में कोरोना संक्रमण के अब तक 72 मामले सामने आ चुके हैं. नोएडा की एक कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. कंपनी ने लंदन से ऑडिटर बुलाया था जिसके कारण 20 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला.
– देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के पार. अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 95 लोग स्वस्थ हुए हैं.
– दुनियाभर में कोरोना से अब तक करीब 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकी 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.