ओला कैब बनी शराब तस्करी का जरिया ?

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के पास से पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 100 लीटर अवैध शराब और एक अर्टिगा कार बरामद की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दनकौर क्षेत्र में शराब की तस्करी करने आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू किया। पुलिस को देखकर अर्टिगा कार सवार आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर कुमार और आका के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के किराड़ी कालोनी नागलोई थाना प्रेमनगर के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए वे टैक्सी का इस्तेमाल करते थे। टैक्सी देखकर पुलिस उन्हें नहीं रोकती थी, जिससे उनका धंधा फल-फूल रहा था।
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।