सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या को भी लोकायुक्त ने बनाया आरोपी ?
करोड़ों की काली कमाई में सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या को भी लोकायुक्त ने बनाया आरोपी, कुछ अन्य करीबी भी रडार पर
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं और सौरभ की पत्नी समेत अन्य रिश्तेदारों की संपत्ति का पता भी चल रहा है। लोकायुक्त के साथ ही ईडी और आईटी ने भी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

- सौरभ पर ईडी व IT की चल रही कार्रवाई
- पुलिस ने दिव्या को नहीं किया है गिरफ्तार
- हालांकि, भोपाल पुलिस उनके बयान ले चुकी
भोपाल। करोड़ों की काली कमाई के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी पर भी शिकंजा कसने लगा है। उसकी पत्नी दिव्या को लोकायुक्त पुलिस ने सह आरोपी बना लिया है।
दिव्या को इसलिए बनाया गया आरोपी
- दिव्या को आरोपी बनाए जाने की मुख्य वजह यह संदेह है कि सौरभ के कारनामों की जानकारी दिव्या को भी रही होगी। दूसरा यह कि सौरभ ने दिव्या के नाम काफी संपत्ति बनाई थी।
- अविरल एंटरप्राइजेज, शुभ्रा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और स्काईलार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दिव्या शर्मा संचालक है। उन्होंने यह संपत्ति कैसे खरीदी इसकी जानकारी पुलिस से पूछताछ में वह नहीं बता पाईं।
- लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चालान प्रस्तुत करने के पहले कुछ और आरोपियों के नाम जोड़े जाएंगे। जरूरत के मुताबिक, इसके बयान लिए जाएंगे और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
छापे के अगले दिन भोपाल के मेंडोरी गांव में मिली कार में 52 किलो सोना 11 करोड़ रुपये नकद मिले थे। यह कार चेतन सिंह गौर के नाम है पर इसका उपयोग सौरभ और उसके कार्यालय के लोग कर रहे थे। इस कारण जांच एजेंसी यह संपत्ति भी सौरभ की आय में जोड़ने की तैयारी कर रही है।