भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पैसे की बर्बादी ?

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पैसे की बर्बादी …??
प्राक्कलन समिति ने की जांच की सिफारिश, 15 अगस्त तक शुरू करें भोपाल-इंदौर मेट्रो

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कामों के साइट सिलेक्शन पर विधानसभा की प्राक्कलन (अनुमान) समिति ने सवाल उठाए हैं। बुधवार को प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने भोपाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया था। यही नहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए कामों की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है। समिति अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को पेश करेगी।

समिति के ये विधायक गए थे निरीक्षण करने

प्राक्कलन समिति के सभापति अजय विश्नोई के साथ विधायक ओमप्रकाश धुर्वे (शहपुरा), राजेश वर्मा (गुन्नौर), भगवानदास सबनानी (भोपाल दक्षिण-पश्चिम), अभय मिश्रा (सेमरिया), दिनेश जैन बोस (महिदपुर) ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया था।

विधानसभा में पेश की जाएगी रिपोर्ट

प्राक्कलन समिति द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के जरिए बजट सत्र के दौरान पटल पर रखी जाएगी। इसके बाद समिति की सिफारिश पर स्मार्ट सिटी के कामों, साइट सिलेक्शन को लेकर समिति द्वारा उठाए गए बिन्दुओं पर जांच के निर्देश दिए जा सकते हैं।

15 अगस्त तक इंदौर-भोपाल में मेट्रो शुरू करें

समिति ने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। हालांकि, मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रायोरिटी कॉरिडोर में हुए काम को लेकर समिति ने संतोष व्यक्त किया। विधानसभा की एस्टीमेट कमेटी के सभापति अजय विश्नोई और भगवानदास सबनानी ने मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों से कहा कि 15 अगस्त के पहले भोपाल और इंदौर में मेट्रो का संचालन आम जनता के लिए शुरू किया जाए। तैयारी जब पूरी है तो मेट्रो का सफर शुरू करने में देरी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *