नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने राज्यसभा में निजी अस्पतालों के फर्जीवाड़े को उजागर करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इन अस्पतालों में 3.56 लाख क्लेम रद किए गए हैं। 1,114 अस्पतालों के 643 करोड़ रुपये की कीमत के क्लेम फर्जी पाए गए हैं।
अस्पतालों पर 122 करोड़ का जुर्माना
केंद्रीय मंत्री जाधव ने मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि अनियमित 1504 अस्पतालों पर 122 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही 549 अस्पतालों को निलंबित किया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत राज्य स्वास्थ्य एजेंसियां (एसएचए) नियमित डेस्क मेडिकल ऑडिट के साथ-साथ फील्ड ऑडिट भी करती हैं। इसमें कुल एक हजार 114 अस्पतालों को पैनल से हटा दिया गया है।