योगी के मंत्री संजय निषाद ने BJP को याद दिलाई ‘मझवां समझौता’ ?

अब वादा पूरा करने का वक्त, योगी के मंत्री संजय निषाद ने BJP को याद दिलाई ‘मझवां समझौता’

संजय निषाद ने कहा कि हमारी संख्या को देखते हुए ही हमारा सम्मान होना चाहिए. सम्माजनक समझौता होने पर ही बीजेपी के साथ कोई समझौता होगा. मुझे पीएम (नरेंद्र मोदी) और सीएम (योगी आदित्यनाथ) पर पूरा भरोसा है कि वो हमारा सम्मान रखेंगे. उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव वाली गलती नहीं दोहराना चाहिए.

अब वादा पूरा करने का वक्त, योगी के मंत्री संजय निषाद ने BJP को याद दिलाई 'मझवां समझौता'

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर दबाव बनाने लगे हैं संजय निषाद

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है लेकिन सियासी पैंतरे और नफे- नुकसान का आकलन करना सियासी दलों ने शुरू कर दिया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मझवां समझौते की याद दिलाई है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को आगाह किया है कि उसे लोकसभा चुनाव वाली गलती नहीं दोहरानी चाहिए.

कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने टीवी9 डिजिटल से खास बातचीत में बताया कि मझवां सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर ये तय हो गया था कि ये सीट निषाद पार्टी के खाते में जाएगी और पार्टी ही यहां से चुनाव लड़ेगी तब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निषाद पार्टी से यह समझौता किया था. पिछले साल नवंबर में हुए उपचुनाव में बीजेपी को इस सीट पर जीत मिली थी.

जेपी नड्डा ने क्या किया था वादाउन्होंने कहा, “बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने तब कहा था कि ये सीट हमें दे दीजिए बाकी आप जो कहेंगे हमें स्वीकार होगा. तब हमने उनके सामने ये शर्त रखी थी कि मझवां सीट पर निषाद वोटर बीजेपी उम्मीदवार को जीत दिलाएंगे, लेकिन जीत के बाद बदले में निषाद समाज को ओबीसी से हटाकर एससी आरक्षण में शामिल करना होगा. निषाद पार्टी ने तब अपना वादा पूरा किया अब बीजेपी को भी अपना वादा पूरा करना चाहिए.”

डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि इसी वादे की याद दिलाने के लिए निषाद पार्टी प्रदेश में संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल रही है. शुरू में निषाद समाज को अनुसूचित जाति के तहत आरक्षण में शामिल किया गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने साजिश के तहत हमारे समाज को एससी से हटाकर ओबीसी में शामिल कर दिया. तब वो निषाद समाज के नेता जो आज बीजेपी में हैं कुत्ते और बकरी की तरह चुप थे.

200 सीटों पर हमारी तैयारीः निषाद

उन्होंने आगे कहा कि आज उन्हीं विभीषण लोगों की सत्यता निषाद समाज को बताने और एससी रिजर्वेशन की अलख जगाने के लिए 117 दिनों की हमारी यह यात्रा सहारनपुर से शुरू हुई है और अब यह सोनभद्र में खत्म होगी.

निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने टीवी 9 से बातचीत में बताया कि 2027 के लिहाज से हमने अपनी तैयारी की है. हमारी करीब 200 सीटों पर तैयारी है. प्रदेश की ये वो 200 सीटें हैं जहां 50 हजार तक निषाद वोटर्स रहते हैं.

लोकसभा वाली गलती नहीं करे BJP: निषादउन्होंने बताया कि इन 200 सीटों में से 70 सीटें तो वो हैं जहां निषाद वोटर्स की संख्या 80 हजार से एक लाख के बीच है. इनमें से 50 सीटें तो वो हैं जहां हमारे समाज के वोटर्स की संख्या 50 हजार से 80 हजार के बीच हैं. जबकि 80 सीटों पर निषाद समाज के वोटर्स की संख्या 50 हजार के करीब है.

बीजेपी से सम्मान दिए जाने की मांग करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमारी संख्या को देखते हुए ही हमारा सम्मान होना चाहिए. सम्माजनक समझौता होने पर ही बीजेपी के साथ कोई समझौता होगा. मुझे पीएम (नरेंद्र मोदी) और सीएम (योगी आदित्यनाथ) पर पूरा भरोसा है कि वो हमारा सम्मान रखेंगे. उन्होंने बीजेपी को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव वाली गलती नहीं दोहराना चाहिए क्योंकि इन्हीं गलतियों की वजह से ही वाराणसी में खुद पीएम को भी सम्मानजनक जीत नहीं मिल सकी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *